माईस्मार्टप्राइस ने इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से दावा किया है कि Vivo X200 को भारत में बिल्कुल नए नेचुरल ग्रीन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। फोन के इसके अलावा टाइटेनियम ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक कलर में पेश होने की उम्मीद है। वहीं, बताया जा रहा है कि X200 Pro को कंपनी भारत में टाइटेनियम ग्रे ऑप्शन में लॉन्च करेगी। बता दें कि चीन में दोनों फोन टाइटेनियम व्हाइट, मूनलाइट, नाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं।
Vivo X200, X200 Pro prices, specifications
Vivo X200 सीरीज को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। इसके वेनिला मॉडल को टाइटेनियम ग्रे और ऑरोरा ग्रीन कलर्स में पेश किया गया है। बेस मॉडल में 16GB + 512GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत RM 3599 यानी करीब 67 हजार रुपये है। वहीं, X200 Pro को टाइटेनियम ग्रे और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में RM 4699 यानी करीब 88 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर शामिल है। फोन लेटेस्ट Android 15 पर रन करते हैं। Vivo X200 और X200 Pro में 50MP का मेन कैमरा है। सेटअप में 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है। टेलीफोटो कैमरा दोनों में अलग है। Vivo X200 में 50MP Sony IMX882 सेंसर और X200 Pro में 200MP Samsung HP9 सेंसर है। फ्रंट कैमरा दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल का है। इन्हें IP69+IP68 रेटिंग मिली है। 90W का चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि प्रो मॉडल में 30W की वायरलैस चार्जिंग भी मिलती है। Vivo X200 में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जबकि प्रो मॉडल में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनो की पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स है। X200 में 5800mAh की बैटरी है, जबकि Pro मॉडल में 6000mAh की बैटरी है।
Source link
#भरत #म #लनच #स #पहल #लक #हए #Vivo #X200 #सरज #क #कलर #ऑपशन #इन #सपसफकशनस #क #सथ #आएग #समरटफन
2024-11-22 15:55:04
[source_url_encoded