0

रिंगनोद पुलिस को मिली सफलता: एल्यूमीनियम तार चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा; 2 आरोपी गिरफ्तार,  2 क्विंटल तार जब्त – Dhar News

धार जिले की रिंगनोद पुलिस ने इलेक्ट्रानिक पोल से एल्यूमीनियम तार चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 3 मामलों का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

.

रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया ने बताया कि करीब दो साल से लगातार पवन चक्कियों के इलेक्ट्रानिक पोल पर लगे एल्यूमीनियम के तार चोरी होने की घटना हो रही थी। इन घटनाओं के आरोपियों का पता लगाने में धार एसपी मनोज कुमार सिंह और एएसपी डॉ. इंद्रजीत सिंह बाकलवार ने निर्देश दिए थे।

इसके बाद सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप खन्ना ने टीम का गठन किया। पुलिस ने मामले में आरोपी कालु पिता प्यार सिंह अमलियार (28) और मुकेश पिता धनसिंह भुरिया (29) दोनों निवासी उण्डेढ़ को गिरफ्तार कर चोरी किए गए एल्यूमीनियम के 2 क्विंटल तार जब्त किए है। जिनकी कीमत करीब एक लाख पचास हजार रुपए है।

इनका रहा योगदान

आरोपियों की गिरफ्तारी में रिंगनोद चौकी के सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह मालवीय, प्रधान आरक्षक बच्चुसिंह, गज्जुलाल, गौरसिंह, आरक्षक दिलीप, आशोक, योगेश और शिव का योगदान रहा है।

#रगनद #पलस #क #मल #सफलत #एलयमनयम #तर #चर #करन #वल #गग #क #पकड़ #आरप #गरफतर2 #कवटल #तर #जबत #Dhar #News
#रगनद #पलस #क #मल #सफलत #एलयमनयम #तर #चर #करन #वल #गग #क #पकड़ #आरप #गरफतर2 #कवटल #तर #जबत #Dhar #News

Source link