0

Reliance Jio ने बेचे 13.5 करोड़ JioPhone! अब सस्ते 5G फोन लाने की तैयारी

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्रामीण भारतीय यूजर बेस को तेजी से बढ़ा रही है। कंपनी 5G का विस्तार करने के साथ साथ देश के इन करोड़ों यूजर्स को भी फोकस कर रही है जो अभी भी 2G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए कंपनी ने अपने सस्ते फोन मार्केट में उतारे हैं जिनमें JioPhone, JioBharat जैसे फोन शामिल हैं। भारत में 2.5 करोड़ यूजर्स ऐसे हैं जो 2G नेटवर्क के भरोसे हैं। रिलायंस जियो तेजी से इनको 4G में शिफ्ट करने की कोशिश कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने सस्ते फोन JioPhone के 13.5 करोड़ यूनिट्स बेच डाले हैं। 

Reliance Jio शहरों में 5G के विस्तार के साथ ही ग्रामीण भारत में 4G को भी तेजी से पहुंचाने की कवायद में लगी है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट कहती है कि कंपनी ने जियोफोन के 13.5 करोड़ यूनिट्स अब तक बेच दिए हैं। इसके अलावा कंपनी अब ओरिजनल इक्विपमेंट मेन्युफैक्चरर्स के साथ भी भागीदारी कर रही है जिसमें अमेरिकी कंपनी Qualcomm भी शामिल है। इस भागीदारी के तहत कंपनी सस्ते 5G फोन बनाने की तैयारी में है। 

रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर बेस की बात करें तो TRAI के सितंबर के आंकड़े कहते हैं कि कंपनी के पास इस वक्त 46.37 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। जियो के 5G यूजर्स की संख्या 14.8 करोड़ है जो कि इसके वायरलेस डेटा ट्रैफिक का 34 प्रतिशत हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के डिवाइसेज विभाग के प्रेसिडेंट सुनील दत्त की ओर से कहा गया है कि वे अपने पार्टनर ब्रैंड्स और डिवाइस मेन्युफैक्चरर्स के साथ बहुत नजदीकी के साथ काम कर रहे हैं। इसमें इनोवेशन और 5G स्मार्टफोन्स का निर्माण भी शामिल है। 

कंपनी ने खासतौर पर जोर देते हुए कहा है कि वह सस्ते 5G बनाने के लिए Qualcomm के साथ काम कर रही है जिससे 5G डिवाइसेज को यूजर्स के लिए और ज्यादा अफॉर्डेबल बनाया जा सके। Xiaomi, Motorola जैसे ब्रैंड्स भी सस्ते 5G फोन मार्केट में उतार रहे हैं लेकिन जियो का मकसद शायद इनसे भी सस्ते डिवाइसेज मार्केट में लाने का लग रहा है। अब देखना होगा कि कंपनी अपने नए और सस्ते 5G फोन मार्केट में कब तक पेश करती है। ब्रैंड्स की इस प्रतिस्पर्धा में जाहिर तौर पर यूजर्स के पास और सस्ते 5G स्मार्टफोन्स का विकल्प उपलब्ध होगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Reliance #Jio #न #बच #करड #JioPhone #अब #ससत #फन #लन #क #तयर
2024-11-23 05:55:58
[source_url_encoded