0

पलवल में ट्रेन से गिरा युवक: मौत, मध्य प्रदेश के मुरैना का रहने वाला था, आधार कार्ड मिला – Palwal News

मृतक के पास मिला आधार कार्ड का फोटो।

पलवल के होडल नई अनाज मंडी के पास एक युवक की ट्रेन की गिरकर मौत हो गई। मृतक के पास से मिल आधार कार्ड से उसकी पहचान जिला मुरैना (मध्य प्रदेश) के लोहदूपुरा लुधावली गांव निवासी राजपाल सिंह भदौरिया के रूप में हुई है।

.

जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा कर उसके परिजनों को सूचना भिजवा दी है। जीआरपी चौकी होडल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर चंद्रपाल ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें सूचना मिली कि होडल नई अनाज मंडी के समीप एक युवक ट्रेन से गिर गया है, जिसकी मौत हो गई।

वे तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव की तलाशी लेने पर उसके पास एक आधार कार्ड बरामद हुई है, जिसके आधार पर उसकी पहचान मध्य प्रदेश के जिला मुरैना स्थित गांव लोहदूपुरा लुधावली निवासी राजपाल सिंह भदौरिया के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के संपर्क किया जा रहा है।

#पलवल #म #टरन #स #गर #यवक #मत #मधय #परदश #क #मरन #क #रहन #वल #थ #आधर #करड #मल #Palwal #News
#पलवल #म #टरन #स #गर #यवक #मत #मधय #परदश #क #मरन #क #रहन #वल #थ #आधर #करड #मल #Palwal #News

Source link