ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रसाद ले रहे युवक का बैग चोरी चला गया। बैग में 22 हजार रुपए कैश था। दूसरे मामले में शहर के महाराजपुरा में चोरों ने रिटायर्ड इंजीनियर के घर को निशाना बनाया।
.
केस 1
शहर के मुरार थानाक्षेत्र के सुरइयापुरा निवासी मोहन सिंह यादव बीते दिन दर्शन के लिए अचलेश्वर मंदिर गए थे। पुलिस के मुताबिक, बैग को जमीन पर रखकर वे प्रसाद लेने लगे। करीब 1 मिनट बाद ही बैग उठाने के लिए हाथ बढ़ाया तो वो गायब था। मोहन के मुताबिक, बैग में कैश के अलावा एक चांदी का चूड़ा रखा था। कम्पू थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
केस 2 शहर के महाराजपुरा थानाक्षेत्र के डीडी नगर निवासी सुरेंद्र नाथ यूपी जल विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर हैं। दो दिन पहले वे ससुराल भिंड में रामायण पाठ में शामिल होने के लिए गए थे। घर की देखरेख की जिम्मेदारी नौकरानी के पति हरिसिंह को दे गए थे। हरिसिंह अंदर सो गया था और उसकी पत्नी बाहर से ताला डाल गई थी। रात दो बजे पांच बदमाशों ने घर का ताला तोड़ा। हरिसिंह को बंधक बनाकर जेवर और 50 हजार रुपए कैश ले गए। घटना का पता आज सुबह 5 बजे पता चला, जब नौकरानी पहुंची और पति को मुक्त कर पुलिस व मकान मालिक को सूचना दी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fa-bag-full-of-money-stolen-from-achaleshwar-temple-134006648.html
#अचलशवर #मदर #स #रपय #स #भर #बग #चर #यवक #न #परसद #लन #क #लए #बग #नच #रख #मनट #म #कई #ल #गय #Gwalior #News