0

डिप्टी सीएम भड़के, बोले-हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं: फिर दादागीरी करते हैं, सबको अंदर डालो; फालतू बात नहीं, मोबाइल रिकार्डिंग बंद करो – Rewa News

रीवा में डिप्टी सीएम आवास घेरकर बैठे आउटसोर्स कर्मचारियों पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल नाराज हो गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा-पहले तो हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं, फिर दादागीरी करते हैं।

.

दरअसल आउटसोर्स कर्मचारी शनिवार दोपहर से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आवास के बाहर मुलाकात और विरोध जताने बैठै थे, जिनसे मिलने के लिए वे बाहर आए। आवास से बाहर आते ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल आउटसोर्स कर्मचारियों पर बेहद नाराज हो गए। उन्होंने मौके से ही थाना प्रभारी को गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए। इसके साथ ही आउटसोर्स और सफाई कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि ये लोग हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं, फिर दादागिरी करते हैं। इन सब को निकलवाना है। नए आदमियों को भर्ती करना है, जिन्होंने टोटिया तोड़ी है उन्हें बंद करो। सब को बंद कर दो। हम नगर निगम से सफाई कर्मचारी बुलाकर सफाई करवा लेंगे। जिन्होंने टोटी तोड़ी है और गंदगी फैलाई है, उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। कोई यहां पर फालतू बात नहीं करेगा। अपनी मोबाइल रिकार्डिंग बंद करो।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आवास का घेराव करने पहुंचे आउटसोर्स कर्मचारी।

पांच दिनों से प्रदर्शन पर आउटसोर्स कर्मचारी

रीवा में अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी लगातार प्रदर्शन पर हैं। आज पांचवे दिन भी आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहा। बता दें कि पिछले पांच दिन से ये कर्मचारी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार रात कैंडल मार्च भी निकाल चुके हैं।

शनिवार दोपहर को सभी कर्मचारी इकट्ठे होकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आवास पहुंचे। यहां पहुंचकर वे डिप्टी सीएम के आवास के बाहर बैठ गए। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंचा। जहां आखिरकार डिप्टी सीएम ने आउटसोर्स कर्मचारियों से मुलाकात भी की।

मनाने की कोशिश रही नाकाम

जानकारी के मुताबिक आउटसोर्स कर्मचारी लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबंधित संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और गांधी मेमोरियल में आउटसोर्स कर्मचारी 5 दिन से लगातार हड़ताल पर हैं। लगातार अस्पताल प्रबंधन आउटसोर्स कर्मचारियों को मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आउटसोर्स कर्मचारी मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि हड़ताल में बैठे कर्मचारियों ने अस्पताल में गंदगी फैलाने का प्रयास किया, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। इसकी अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन सुनील ने कहा कि हमें काम चाहिए। कंपनी किस तरह से करवाती है, इससे मतलब नहीं है। यदि इस दौरान कोई अव्यवस्था फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आउटसोर्स कर्मचारियों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने नाराजगी जताई।

आउटसोर्स कर्मचारियों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने नाराजगी जताई।

कर्मचारी बोले- हमें अब तक केवल आश्वासन मिला

इधर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि उनका शोषण किया जा रहा है। वह अपनी मांगों को लेकर कई बार कंपनी सहित अस्पताल प्रबंधन से भी बात कर चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिला। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो वह लगातार हड़ताल पर बैठे रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, रीवा में आउटसोर्स कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के बाहर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।

पहले भी हड़ताल कर चुके हैं कर्मचारी

बताया गया कि अपनी तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी पहले भी हड़ताल कर चुके हैं। पहले उन्हें आश्वासन देकर मना लिया गया था। आउटसोर्स कर्मचारी दीप शिखा ने बताया कि हमारी जो मांगे हैं, उसमें यूडीएस कंपनी की बकाया राशि मुहैया कराने सहित संस्था के सभी अस्थाई कर्मचारियों को ग्रैचुइटी एक्ट 1972 के तहत इसका लाभ देना शामिल है। इसी तरह से संस्था में चल रही अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया की जगह पहले से संस्था में काम कर रहे अस्थाई कर्मचारियों को सही जगह देने की मांग है। उन्होंने कहा कि हमें बार-बार आश्वासन दिया जाता है। हड़ताल समाप्त होने के बाद लोगों को चिह्नित कर उनका ट्रांसफर या फिर ड्यूटी से हटाने की धमकी दी जाती है। आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। वे हड़ताल पर ही रहेंगे।

#डपट #सएम #भडक #बलहथ #जडकर #नकर #मगत #ह #फर #ददगर #करत #ह #सबक #अदर #डल #फलत #बत #नह #मबइल #रकरडग #बद #कर #Rewa #News
#डपट #सएम #भडक #बलहथ #जडकर #नकर #मगत #ह #फर #ददगर #करत #ह #सबक #अदर #डल #फलत #बत #नह #मबइल #रकरडग #बद #कर #Rewa #News

Source link