सिंगरौली जिले की बैढ़न थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ का परिवहन करते एक ट्रक को जब्त किया है। साथ ही कबाड़ का व्यापार करने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है।
.
बैढन थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि शनिवार को इस बात की सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक एमपी 53ZB 1993 अवैध कबाड़ लोड कर माजन चौराहे की तरफ जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस स्टाफ को माजन चौक पर लगाया गया।
जहां पर उक्त ट्रक नंबर गुजरा जिसे रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उस में 6580 किलोग्राम स्क्रैप बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा है। आरोपी ने ट्रक में जो दस्तावेज दिखाएं वह भी पूरी तरह से फर्जी थे।
आरोपी भानु प्रताप सिंह जो माजन खुर्द इलाके का रहने वाला है। वह लंबे समय से कोयला, कबाड़ और डीजल का अवैध कारोबार करता आ रहा है। जिसे शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अरविंद द्विवेदी, उमेश द्विवेदी, पप्पू सिंह प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र रावत और अनिल की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
#सगरल #म #अवध #कबड #सहत #कबड #गरफतर #बढन #थन #पलस #न #क #कररवई #द #लख #स #जयद #क #मल #जबत #Singrauli #News
#सगरल #म #अवध #कबड #सहत #कबड #गरफतर #बढन #थन #पलस #न #क #कररवई #द #लख #स #जयद #क #मल #जबत #Singrauli #News
Source link