0

मीटिंग आपस में बात करने पर टीचर्स को फटकार: भवन निर्माण में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियर्स और शिक्षक की सैलरी रोकने के निर्देश – Vidisha News

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शनिवार को सम्रग शिक्षा अभियान तहत संचालित किए जा रहे निपुण भारत अभियान की बैठक ली। कलेक्टर ने स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान कई स्कूलों में निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई।

.

इस दौरान कई स्कूलों में काफी समय से निर्माण कार्य नहीं होने की जानकारी भी सामने आई, जिस पर से कलेक्टर ने निर्माण कार्य नहीं कराने का कारण जाना, इसके बाद उन्होंने स्कूलों में निर्माण कार्य नहीं करने वाले शिक्षकों इंजीनियरों के खिलाफ में कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्यों में लापरवाही बार रखने वाले शिक्षकों और तकनीकी कार्य करने वालों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

आपस में बात करने पर शिक्षकों को लगाई फटकार

बैठक के दौरान दो शिक्षक आपस में बात कर रहे थे, इस पर से कलेक्टर नाराज हो गए। उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगाई और कहा कि एक तो लेट आते हो ऊपर से आपस में बात करते हो। वही डीपीसी से कहा कि पहले शिक्षकों को ट्रेनिंग दिलवाए अनुशासन सीखें, ताकि बह बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कर सकें।

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने एक महीने में सभी स्कूलों में शौचालयों और बीस फरवरी तक सभी शाला भवनों के निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, डीपीसी, सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Fteachers-reprimanded-for-talking-among-themselves-in-a-meeting-134007010.html
#मटग #आपस #म #बत #करन #पर #टचरस #क #फटकर #भवन #नरमण #म #लपरवह #बरतन #वल #इजनयरस #और #शकषक #क #सलर #रकन #क #नरदश #Vidisha #News