जैन श्वेतांबर ग्रुप पीएम परिवार की नवंबर माह की महफिल इस बार कनाडिया रोड स्थित एक होटल पर रूमानी संगीत संध्या “सांझ-ए- सुकूं” की तर्ज पर संपन्न हुई। ग्रुप सचिव नवीन-वर्षा जैन एवं स्वप्निल-रुचि संचेती ने बताया कि अध्यक्ष विकास-तरीक़ा हुंडिया के मार्गद
.
प्रचार सचिव प्रीतेश-अनिता ओस्तवाल ने बताया कि विजय मुकाती के उड़न खटोला बैंड ने तो बेहतरीन सूफी संगीत की दावत देकर इस संध्या को सचमुच सूफी और रूमानी बनाए रखा । शायद ही कोई बचा होगा, जो इस शानदार दावत में झूमा, थिरका और नाचा ना हो । स्वादिष्ट स्नेह भोज के साथ इस दावत का समापन हुआ।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fsanjh-e-sukun-event-organized-on-the-tune-of-udan-khatola-band-134007285.html
#उडन #खटल #बड #क #धन #पर #सजई #सझए #सक #महफल #जन #शवतबर #गरप #पएम #परवर #क #आयजन #म #हई #शनदर #सगत #क #परसततय #Indore #News