घायल साम्भर को इलाज के लिए ले जाया गया।
जबलपुर के बिलहरी क्षेत्र के रहवासी इलाके में शनिवार को एक साम्भर पहुंच गया। उसकी नाक से खून निकल रहा था और वह बेहोशी की हालत में था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचा वन अमला उसे इलाज के लिए ले गया।
.
बिलहरी कब्रिस्तान की ओर से आया था
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक जंगल से भटककर ये वन्य प्राणी बिलहरी कब्रिस्तान की तरफ से आया था और कुछ लोगों ने उसे घायल अवस्था में झाड़ियों के बीच देखा तो उसे पानी पिलाया एवं वेटरनरी अस्पताल के साथ ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना दी। लोगों का कहना है कि अक्सर भोजन और पानी की तलाश में वन क्षेत्र से भटक कर वन्य पशु रहवासी इलाकों में आ जाते हैं। यहां पर श्वानों के हमले और वाहनों की टक्कर से वो जख्मी हो जाते हैं।
#बलहर #म #घयल #अवसथ #म #मल #समभर #नक #स #नकल #रह #थखनवन #अमल #न #इलज #क #लए #भज #Jabalpur #News
#बलहर #म #घयल #अवसथ #म #मल #समभर #नक #स #नकल #रह #थखनवन #अमल #न #इलज #क #लए #भज #Jabalpur #News
Source link