0

महाराष्ट्र में भाजपा की बड़ी जीत: आगर मालवा में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, आतिशबाजी कर मिठाई बांटी – Agar Malwa News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत की खुशियां देशभर में भाजपा कार्यकर्ता मना रहे हैं। आगर मालवा में भी कार्यकर्ताओं में इस जीत पर काफी उत्साह देखा गया।

.

यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर जीत का जश्न मनाया और स्थानीय सरकार बाड़ा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात ढोल नगाड़ों के साथ खूब आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान पूर्व पार्षद सुनील जैन, रूपेश देसाई, सुशील लड्डा, सतीश शास्त्री, पवन मालानी, डिम्पेश जैन, अंशुल सोनी और प्रेमचंद जैन छायन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#महरषटर #म #भजप #क #बड #जत #आगर #मलव #म #करयकरतओ #न #मनय #जशन #आतशबज #कर #मठई #बट #Agar #Malwa #News
#महरषटर #म #भजप #क #बड #जत #आगर #मलव #म #करयकरतओ #न #मनय #जशन #आतशबज #कर #मठई #बट #Agar #Malwa #News

Source link