इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा इंदौर नगर निगम और मप्र ओलंपिक संघ के तहत आयोजित महापौर ट्राफी इंदौर विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा में दीर्घा गुर्जर, नयाशा पुरोहित, स्वस्ति शर्मा, मिश्का गुप्ता, तनवी दुबे, तमन्ना सिंधा,ओरा काबरा, रेनी अग्रवाल, गिर
.
नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में हो रही स्पर्धा में मंत्री विजयवर्गीय ने खेलों के विकास के लिए इंदौर नगर निगम की पहल की सराहना की, उन्होंने इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन की सक्रियता की भरपूर सराहना की।इंदौर नगर निगम एमआईसी सदस्य खेल प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया, मप्र ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष ओम सोनी भी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर पी सिंह नैयर और कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी ने किया। सह सचिव और स्पर्धा मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने संचालन किया।
8वीं कक्षा तक बालिका वर्ग के तीसरे दौर में में स्वस्ति शर्मा ने सनाया बड़जात्या को, नयासा पुरोहित ने दिशा मंगल को, तमन्ना सिंधा ने जेसिका डेनियल को,ओरा काबरा ने देविका नगायच को, रेनी अग्रवाल ने आरोही शेगावकर को और दिव्या गुर्जर ने सुनिश्का पाल को हराया, 9वीं से 12वीं कक्षा बालिका वर्ग में देविका केलोत्रा, अदिति बम,माही सिंह, रोहिणी पाठक, चैताली परमार, अमायरा दुआ, मनस्वी अरोरा,अवनी नेकिये ने दूसरे दौर में जगह बनाई। 9 से 12वीं कक्षा बालक वर्ग में प्रग्यान सलुजा,प्रणव शर्मा, कनिष्क मालवे, उत्कर्ष सिहानी, आदित्य उत्कर्ष और शौर्य प्रताप मीणा ने तीसरे दौर में प्रवेश किया। 8वीं कक्षा तक बालक वर्ग के चौथे दौर में सिद्धांत धुर्वे ने प्रतीक बनर्जी को, मन बड़जात्या ने गुनित पाटिल को,अली असगर पथरिया ने जयवर्धन पहाड़िया को, अवनीश नेकिये ने अबीर माहेश्वरी को, आरवराज सिंह बग्गा ने पराक्रम त्रिवेदी को, चंद्रकांत विश्वकर्मा ने मोक्ष श्याम सुखा को,साइरस जैन ने आराम जैन को, हर्षित पाटोदी ने शौर्य प्रताप सिंह को, आर्य बम ने तनिश्क राजपूत को, गुरमन सिंह गांधी ने अंश चंदसोरिया को पराजित किया, स्पर्धा मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने बताया कि मुकाबले जारी है। 24 नवंबर को सुबह 11 बजे से मुकाबले शुरू होंगे।
#कलश #वजयवरगय #न #अवलकन #कय #और #सरह #तमननओरनयशरन #सदधत #मन #चदरकतआरय #पर #कवरटर #फइनल #म #Indore #News
#कलश #वजयवरगय #न #अवलकन #कय #और #सरह #तमननओरनयशरन #सदधत #मन #चदरकतआरय #पर #कवरटर #फइनल #म #Indore #News
Source link