सागौन तस्करी का एक और आरोपी गिरफ्तार।
पिछले 19 अक्टूबर को बैतूल रेंज के जंगल में पकड़ाई सागौन तस्करी की एक बड़ी खेप के मामले में वन विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। जिससे वन विभाग इस तस्करी के तार जोड़ने और फरार मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के प्रय
.
वन अमले ने जंगल कटाई के इस मामले में ट्रक चालक रामकुमार मेहरा को मंडीदीप से गिरफ्तार किया है। डीएफओ उत्तर नवीन गर्ग ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम लंबे समय से प्रयास कर रही थी। ट्रक की जंगल से बरामदगी के दौरान उसमें एक आईडी मिली थी, जबकि इस ट्रक के रूट को लेकर भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। इसी के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है। इसे तीन दिन की रिमांड पर लेकर इस तस्करी के नेटवर्क को तलाशने के प्रयास किए जा रहे है।
तीन को पकड़ा गया था
अवैध कटाई के मामले में राजा पिता राजू वाडिवा, नीम पानी का शेख अफजल और पाढ़र का सोनू मुइनुद्दीन पकड़ा गया था। इन्हें कोर्ट पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। आरोपी 28 अक्टूबर को पकड़े गए थे।
पाठई के राजू और मंडीदीप के राम की तलाश
वन विभाग को इस मामले में पाठई के राजू की तलाश है। टीम राजू को पकड़ने उसके घर भी पहुंची, लेकिन वह उसके पहले ही भाग निकला, जबकि घटना वाली रात मौके पर पाए गए ट्रक के मालिक का नाम पता मंडीदीप का निकला था। राम मेहरा घटना वाले दिन से ही फरार था। इसमें राजू पर पहले भी वन कटाई के अलावा कई आपराधिक मामले दर्ज है। बताया जाता है कि वह खुद वन कटाई का गैंग चलाता है।
बड़ी मात्रा में सागौन जब्त।
सागर जिले के ऑर्डर पर भेज रहे थे लकड़ी
18 अक्टूबर की रात इस गिरोह को सागर सागौन की लकड़ी भेजने का ऑर्डर मिला था। इसी के तहत गैंग ने खारी बीट को निशाना बनाते हुए। यहां रात में कटाई का जाल बुना था, लेकिन मुखबिर से जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे वन अमले के कारण यह खेप छोड़कर तस्करों को भागना पड़ा था।
रेकी, निगरानी, कटाई, ट्रांसपोर्टेशन की अलग-अलग विंग बताया जा रहा है कि पकड़े गए गैंग में दो लोग रास्तों की रेकी करते है। जो पुलिस या वन विभाग की गाड़ी आने पर जंगल में कटाई करने वालों को सतर्क कर देते हैं। इनमें पकड़े गए सोनू और अफजल का काम रेकी और रास्तों की निगरानी करना था। बाकी अंदर पांच से छ: लोगों का ग्रुप पेड़ काटता है। उस रात मौके से मिले पांच आरों से भी यह पुष्टि हुई है कि गिरोह में पेड़ काटने वाले पांच से छ: लोग रहते है। गिरोह ट्रांसपोर्ट के लिए भी दूर के वाहन मालिकों को साधता है। डिजिटल उपकरणों की मदद से पकड़ाए तस्कर
विभाग ने फिलहाल चार लोगों को पकड़ा जरूर है, लेकिन ये सिर्फ गैंग के गुर्गे बताए जा रहे है। घटना वाले दिन स्पॉट के आसपास उनकी मौजूदगी की पुष्टि, उनके काल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन से पुष्ट हुई है। जबकि जांच टीमों ने कई सीसीटीवी भी खंगाले है। जस्सी ढाबा के पास पकड़े गए दो आरोपियों की फुटेज और लोकेशन भी मिली है। अब तक आते रहे कटाई के ऑर्डर
इस गोरख धंधे में गिरोह की पैठ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जांच टीम के राजू के घर छापे से मिले उसके मोबाइल पर बाद तक कॉल आते रहे कि वह लकड़ी की सप्लाई दे। एक कॉल तो सिलवानी से भी पहुंचा, जिसमें कॉलर उसे सागौन की सप्लाई के लिए ऑर्डर दे रहा था। हालांकि बाद में इस मोबाइल में लगी सिम राजू ने बंद करवा दी। उसके मोबाइल में सेव नंबर भी नाम से नहीं बल्कि कोड वर्ड में पाए गए है। वन अमला उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।। यह हुई थी घटना
18 अक्टूबर की रात विभाग को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बैतूल रेंज के खारी बीट के अर्जुन गोंदी सर्किल में अवैध सागौन की कटाई की जा रही है। जिसके लिए मौके पर ट्रक भी लकड़ी के परिवहन के लिए लाए गए है। जिस पर अलग अलग रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बनाकर जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया। घेराबंदी करते हुए जब दल कंपार्टमेंट नंबर 247 में पहुंचे तो यहां ट्रक में बड़े बड़े सागौन लट्ठे भरे जा रहे थे। अमले को देखते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पकड़ी गई लकड़ी ट्रक में मिली थी, इसमें 17 नग बड़े बड़े लट्ठे रखे थे। जो 121 से 150 गोलाई के थे। पकड़ी गई लकड़ी लगभग 2 घन मीटर है। जिसका बाजार मूल्य दो लाख रुपए से ज्यादा है। पकड़े गए ट्रक पर जो नंबर मिला है। वह भोपाल आरटीओ में रजिस्टर्ड है। वाहन प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी से फाइनेंस हुआ है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbetul%2Fnews%2Fanother-accused-of-teak-smuggling-arrested-134007270.html
#सगन #तसकर #क #एक #और #आरप #गरफतर #सरगन #अब #भ #फरर #अब #तक #चर #पकडए #सगर #भज #रह #थ #लकड़ #Betul #News