देश के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से बिगड़ रहे पर्यावरण, पराली जलाने से बहुत तेजी से बढ़ रहे ए क्यू आर के कारण अस्थमा व हृदय रोगी बढ़ रहें हैं,जिसे लेकर शहर के पर्यावरणविदो ने चिंता व्यक्त करते हुए, नागरिकों, विद्यार्थियों को जागरूकता व प्रशिक्षण तथा
.
डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा अभय प्रशाल में शहर के पर्यावरणविदों की बैठक आयोजित कर, शहर में तेजी से बढ़ रहे ए क्यू आर तथा बिगड़ते जा रहे पर्यावरण, प्रदूषण, धूल, धुएं के कारण बढ़ रही बीमारियों को लेकर भी चिंता व्यक्त की तथा शासन, प्रशासन सहित नागरिकों से इस और गंभीरता पूर्वक ध्यान देने का अनुरोध करते हुए कहा कि, शीघ्र ही गंभीरता से नहीं लिया गया है तो, आने वाले समय में दिल्ली जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
पूर्व कंजरवेटर आफ फॉरेस्ट ए के जोशी ने कहा कि दिल्ली में बिगड़ते प्रदूषण के कारण नागरिक दिल्ली छोड़ने लगे हैं,भविष्य में इंदौर की ऐसी स्थिति न बने इसके लिए हमें सतर्क रहना पड़ेगा। शहर के आसपास के क्षेत्र में पराली जलाने के स्थान पर उसके वैकल्पिक उपयोग को लेकर कृषकों को समझाना पड़ेगा तथा वृक्षों की स्थानीय प्रजातियों को ज्यादा लगाए जाने के भी प्रयास करने होंगे।
पूर्व कलेक्टर सी बी सिंह ने कहा कि शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को तेजी से बढ़ाएं तथा पेड़- पौधों पर नगर निगम पानी का छिड़काव करें जिससे उन पर लगी धूल हटाई जा सके। डॉ ओ पी जोशी ने कहा कि शहर में मात्र 9 प्रतिशत हरियाली है एवं 25 हजार से ज्यादा दुकानों पर धूम्रपान की सामग्री बेची जा रही है। वाहनों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है जिसके कारण अस्थमा, हृदय के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है व नागरिकों की औसत आयु 4 साल कम हो गई है। शीतकाल में प्रदूषण ज्यादा बढ़ता है अतः प्रशासन इसे आपातकाल मानकर रोकथाम के लिए विशेष योजना बनाएं।
डॉ एस एल गर्ग ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए हरियाली और पानी के स्रोत अधिक से अधिक बढ़ाएं जाना चाहिए, घरों में रूफ गार्डन लगाए तथा जरूरत पड़ने पर नागरिक आंदोलन भी करें। दिलीप वाघेला ने कहा कि नगर निगम जिस तरह, घर-घर से कचरा एकत्रित करती है वैसे ही किसानों से पराली एकत्रित करें। शहर में रोजाना 1100 टन कचरा इकट्ठा होता है जिसमें से 25- 30 टन रोज जलाया जाकर प्रदूषण बढ़ाया जा रहा है, जो चिंता का विषय है। बैठक में जयश्री सिक्का, मेधा बर्वे, राजेंद्र जैन ने भी अपने विचार रखें। अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शफी शेख, प्रणिता दीक्षित आदि भी उपस्थित थे। संचालन आलोक खरे ने तथा अंत में श्याम पांडे ने आभार व्यक्त किया।
#परयवरणवद #न #क #बठक #परदषण #क #करण #तज #स #बढ #रह #ह #असथम #व #हदय #क #रग #जतई #चत #Indore #News
#परयवरणवद #न #क #बठक #परदषण #क #करण #तज #स #बढ #रह #ह #असथम #व #हदय #क #रग #जतई #चत #Indore #News
Source link