Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और फिलहाल इसके थमने के आशार नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने यूक्रेनी शहर निप्रो को निशाना बनाकर जंग में पहली बार अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल किया है। यूक्रेनी वायुसेना ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर एक बयान में कहा कि इसे रूस के कैस्पियन सागर से लगते अस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि वास्तव में यह किस तरह की मिसाइल थी। इस बीच हमले को लेकर कुछ भी बोलने से रूसी प्रवक्ता को मना कर दिया गया है।
क्रेमलिन से आया फोन
दरअसल, रूस की ओर से किए गए हमले के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा संबोधित कर रही थीं। इसी दौरान अचानक क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास) की ओर से एक फोन आया और उन्हें कहा गया कि वह अंतर-महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल हमले पर कुछ भी ना बोलें। उनसे कहा गया कि ICBM हमले पर चुप रहो। लेकिन, इस बातचीत के दौरान मारिया माइक ऑफ करना भूल गईं, जिसके चलते उनकी आवाज बाहर आ गई।
परमाणु हथियार ले जाने सक्षम है मिसाइल
अंतर-महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलों को परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है और इसका उपयोग रूस की परमाणु क्षमता के शक्तिशाली संदेश के रूप में काम करेगा। यह हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा संशोधित परमाणु सिद्धांत पर हस्ताक्षर किए जाने के दो दिन बाद हुआ है। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब युद्ध के मैदान में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के साथ युद्ध ने अधिक अंतरराष्ट्रीय आयाम ले लिया है।
Russia ICBM Missile
बिगड़ रहे हैं हालात
माना जा रहा है कि, रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलें रूस पर दागने को लेकर यूक्रेन को अनुमति देने संबंधी अपनी नीति में बदलाव करना पड़ा। बाइडेन के नीति परिवर्तन पर रूस ने धमकी दी कि इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे। पुतिन ने पूर्व में भी अमेरिका और अन्य नाटो सहयोगियों को चेतावनी दी थी कि यूक्रेन को रूसी क्षेत्र पर हमला करने के लिए लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देने का मतलब रूस और नाटो के बीच युद्ध से होगा।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, लगातार बरसाती रही गोलियां; अब तक 50 लोगों की मौत
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन को दिया झटका, ब्रिटिश ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों को मार गिराया
Latest World News
Source link
#ICBM #हमल #पर #कछ #नह #कहन #परस #कनफरस #क #बच #रस #परवकत #क #आय #फन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/dont-say-anything-on-icbm-missile-attack-kremlin-call-russian-spokesperson-maria-zakharova-during-press-conference-2024-11-21-1092335