0

नर्मदा लाइन में लीकेज, आज कम प्रेशर से सप्लाई: इंदौर में 16 टंकियों पर असर; देर रात तक चला वेल्डिंग का काम – Indore News

नर्मदा लाइन में शनिवार को हुए लीकेज की वजह से रविवार को 16 टंकियों में कम दबाव से पानी सप्लाई हो सकेगा।

.

नगर निगम के मुताबिक, ग्राम आशापूरा के पास मिश्रा क्रशर स्टोन के पास नर्मदा तृतीय चरण के पंप में लीकेज हो गया। पाइप लाइन की मरम्मत का काम शनिवार देर रात तक चलता रहा। इस वजह से सभी पंप शनिवार सुबह 11 बजे बंद कर दिए गए थे। रविवार सुबह शहर की 16 टंकियां पूरी तरह से नहीं भरी जा सकेंगी। निगम अफसरों का कहना है कि इसी वजह से आज कम दबाव से पानी सप्लाई होगा।

ये इलाके होंगे प्रभावित

1. नंदा नगर रोड न 13 2. कॉटन अड्डा 3. स्कीम न 114 पार्ट 2 4. नानक नगर 5. स्कीम न 78 6. स्कीम न 54 7. एम वाय 8. स्नेह नगर 9. ख़ातिवाला 10. महालक्ष्मी 11. टूटी प्रेस 12. मूसाखेड़ी 13. रेती मंडी 14. रेडियो कॉलोनी 15. सर्व सुविधा 16. भूरी टेकरी

#नरमद #लइन #म #लकज #आज #कम #परशर #स #सपलई #इदर #म #टकय #पर #असर #दर #रत #तक #चल #वलडग #क #कम #Indore #News
#नरमद #लइन #म #लकज #आज #कम #परशर #स #सपलई #इदर #म #टकय #पर #असर #दर #रत #तक #चल #वलडग #क #कम #Indore #News

Source link