भिंड जिले में इन दिनों सर्दी का असर दिखने लगा है। रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में तापमान और गिर सकता है। इसके चलते लोग सर्दी का मजा उठाने के साथ-साथ सावधान
.
सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट महसूस हो रही है। ऐसे में लोग सुबह देर तक घरों में रहते हैं और दिन में धूप का आनंद उठाते हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में सर्दियों का यह मौसम खासा लोकप्रिय हो रहा है।
मौसम का पूर्वानुमान-
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों में भिंड का तापमान स्थिर रहने के आसार हैं।
रविवार: अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस
सोमवार: अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस
मंगलवार: अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस
बुधवार–गुरुवार: अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार: अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस
बारिश की संभावना न के बराबर है। दिन में धूप खिली रहेगी, जबकि रात के समय ठंडक महसूस की जाएगी।
बदलते मौसम का असर, सावधानियां जरूरी दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवाएं गुलाबी सर्दी का एहसास करवा रही हैं। हेल्थ ऑफिसर डॉ. डी.के. शर्मा ने इस बदलते मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और ठंडी हवाओं से बचें। डॉ शर्मा ने कहा कि बदलते मौसम में फ्लू और सर्दी-जुकाम के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। बुजुर्ग और बच्चे खास सतर्क रहें। गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें और ठंडे से बचें।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fcold-increased-in-bhind-sunshine-during-the-day-cold-nights-take-care-of-the-health-of-the-elderly-and-children-134010614.html
#भड #म #ठड #क #दसतक #रववर #क #डगर #पर #पहच #पर #और #गर #सकत #ह #तपमन #Bhind #News