0

दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी: नर्मदापुरम के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रुपए के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में शनिवार रात को दो पक्षों में विवाद हुआ। पिता और उसके दो पुत्रों ने एक दुकानदार पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दुकानदार की गर्दन और कान के पास गहरी चोट आई। खून से लथपथ हालत में घायल को जिला अस्पताल ल

.

वीडियाे में आरोपी पिता और उसके पुत्र विवाद करते दिख रहे है। राहगीरों ने बचाव कर घायल को अस्पताल भिजवाया। इस दौरान घायल को करीब 8 टांके आए है। सूचना मिलने के बाद देहात थाना स्टॉफ जिला अस्पताल पहुंचा।

देहात थाने के एसआई धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि भैयालाल जाटव (50) की उत्कृष्ट सड़क पर दुकान है। आरोपी मानसिंह जाटव ने घायल से कुछ पैसे उधार लिए थे। भैयालाल ने शनिवार रात पैसे की मांग की तो दोनों में विवाद हो गया। विवाद में आरोपी भैयालाल ने अपने दो बेटों बुलाया।

इसके बाद कुल्हाड़ी से भैयालाल पर हमला कर दिया। हमले में घायल के कान के नीचे गर्दन पर घाव हो गए है। उसे कान के पास 8 टांके लगे हैं। फरियादी की शिकायत पर आरोपी और उसके बेटों पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों के तलाश की जा रही है।

घायल भोपाल रेफर

घायल भैयालाल की गर्दन के पास कुल्हाड़ी लगने से घाव गहरा हो गया। उसे 8 टांके आएं, गंभीर हालत होने से उसे भोपाल रेफर किया गया है।

सर्वाइट स्कूल के पास बिकती है अवैध शराब

हाउसिंग बोर्ड में इंडस्ट्रियल एरिया सर्वाइट स्कूल के करीब जहां कुल्हाड़ी से हमला हुआ। उस जगह पर टप रखे है। जिनमें अवैध तरह से देसी शराब की बिक्री होती है। अवैध तरह से शराब बिक्री वाले स्थान से करीब 100 मीटर पर स्कूल है। आए दिन इसी को लेकर विवाद भी होते है।

#द #पकष #क #ववद #म #चल #कलहड #नरमदपरम #क #हउसग #बरड #कषतर #म #रपए #क #लनदन #क #लकर #हआ #ववद #narmadapuram #hoshangabad #News
#द #पकष #क #ववद #म #चल #कलहड #नरमदपरम #क #हउसग #बरड #कषतर #म #रपए #क #लनदन #क #लकर #हआ #ववद #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link