जिले की टिमरनी तहसील मुख्यालय पर रविवार को कांग्रेस ने भाजपा शासित नगर परिषद की सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया है। नगर के कन्या शाला के सामने कांग्रेस नेताओं ने बीते 15 दिनों से खुदी सड़क के निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के विरोध में प्रदर्शन किय
.
पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष सुभाष जायसवाल का कहना है कि सड़क की मजबूत सड़क को भ्रष्टाचार करने की मंशा को लेकर पिछले 15 दिनों पहले खोदा गया है। जिस पर अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि जो सड़क 80 लाख की लागत से बन सकती थी। उसे नगर परिषद टिमरनी एक करोड़ अस्सी लाख की लागत से बना रही है।
सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाने से नगर के व्यापारी, स्कूली छात्र व आमजन बीते 15 दिनों से परेशानी उठा रहे है, लेकिन परिषद ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। इस कारण रविवार को कांग्रेस को नगर परिषद की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करना पड़ा है।
कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सोनकिया का कहना है कि टिमरनी नगर में एक ही मुख्य व व्यस्ततम मार्ग स्टेशन बस्ती रोड है। जिसका निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे खोद दिया गया है और लगभग 7 दिनों से निर्माण कार्य बंद हो गया है, जिसके कारण आवागमन में जनता हो काफी दिक्कत हो रही है, जिसके कारण दुर्घटना की भी संभावना बढ़ रही है।
इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुभाष जयसवाल, पार्षद हीरा घूरे, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऋतु सोलंकी, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेश नाथ, सेक्टर अध्यक्ष यूसुफ गौरी, जीतू जसपाल, पूर्व पार्षद गिरीश घूरे, सचिन सेठ, दिनेश विश्वकर्मा, शिवम कनोजिया, श्रीकर गदरे, संजय पवार मौजूद रहे।
#नगर #परषद #क #सदबदध #क #लए #कगरस #न #कय #यजञ #लख #स #बनन #वल #सड़क #क #करड़ #लख #म #नरमण #करन #क #आरप #Harda #News
#नगर #परषद #क #सदबदध #क #लए #कगरस #न #कय #यजञ #लख #स #बनन #वल #सड़क #क #करड़ #लख #म #नरमण #करन #क #आरप #Harda #News
Source link