0

कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा: ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय; यशस्वी यहां पहले टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय

स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और स्टार बैटर विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन शतक लगाया। यशस्वी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने। वहीं कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया में 7वां शतक है।

यशस्वी ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 297 बॉल पर 161 रन की पारी खेली। कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। इस तरह मैच के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड्स बने।

1. यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय यशस्वी ने इस शतक के साथ ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। यशस्वी से पहले एमएल जयसिम्हा (1968) और सुनील गावस्कर (1977) ने यह कारनामा किया है।

2. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में 7वां शतक, सचिन से आगे निकले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर विराट का 7वां शतक है। विराट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। सचिन ने 38 पारियों में 6 शतक मारे हैं। विराट के 27 पारी में 7 शतक हो गए हैं।

3. कोहली ने टेस्ट में शतक लगाने के मामले में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक जमाया। इस मामले में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 29 शतक जमाए थे। साथ ही करियर का 30वां टेस्ट शतक लगाते ही कोहली इस मामले में मैथ्यू हेडेन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी पर आ गए हैं।

विराट कोहली ने 143 बॉल पर नाबाद 100 रन बनाए।

विराट कोहली ने 143 बॉल पर नाबाद 100 रन बनाए।

4. यशस्वी ने छक्के के साथ सेंचुरी पूरी की यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में 2001 के बाद छक्के के साथ सेंचुरी पूरी करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2009 में और राहुल द्रविड़ ने 2003 में छक्के के साथ शतक पूरा किया था।

5. यशस्वी पहले 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाया। वे अपने पहले 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने। यशस्वी के नाम 15 टेस्ट में 1568 रन हैं। डॉन ब्रैडमैन ने 15 टेस्ट मैच खेलने के बाद सबसे अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम सबसे अधिक 2115 रन हैं। वह इस लिस्ट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2000 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा सभी 1700 रन से कम ही हैं।

6. यशस्वी ने गावस्कर-कांबली की बराबरी की यशस्वी ने दूसरी पारी में शतक के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जायसवाल ने 23 साल का होने से पहले अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। इस तरह उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 23 साल की उम्र पूरी करने से पहले सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विनोद कांबली और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली।

यशस्वी ने चारों टेस्ट शतक में 150+ स्कोर बनाया यशस्वी का यह चौथा टेस्ट शतक रहा। उन्होंने चारों शतक में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। अब तक केवल यशस्वी और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ही ऐसा कर सके हैं।

यशस्वी-राहुल ने SENA देशों में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 383 बॉल पर 201 रन की साझेदारी हुई। यह SENA देशों में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इस मामले में सुनील गावस्कर और चेतन शर्मा की ओपनिंग जोड़ी टॉप पर है।

यशस्वी-राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी हुई यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की। यह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में 200+ रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर जोड़ी बन गई। यशस्वी ने 161 रन और राहुल ने 77 रन की पारी खेली।

———————————————————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कोहली का 30वां टेस्ट शतक, ब्रैडमैन से आगे निकले:भारत की दूसरी पारी 487/6 पर घोषित

विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 30वां शतक जमा दिया है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली। वे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (29 शतक) से आगे निकल गए हैं। कोहली और यशस्वी जायसवाल (161 रन) के शतकों के दम पर भारत ने अपनी पारी 487/6 पर घोषित की। इससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला। पढ़ें पूरी खबर…

कोहली का पर्थ में शतक से कमबैक:ऑस्ट्रेलिया उनका दूसरा होमग्राउंड, 2018 में बेस्ट टेस्ट कैप्टन बने

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में सेंचुरी लगा दी। उन्होंने 16 महीने बाद टेस्ट शतक लगाया और फॉर्म में वापसी की। यह विराट का टेस्ट में 30वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 81वां शतक है। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में कमबैक किया है। विराट 2012 से इस देश में ऐतिहासिक कारनामें कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर:लखनऊ ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं। सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे IPL मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीदा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#कहल #न #सचन #क #पछ #छड #ऑसटरलय #म #सबस #जयद #टसट #शतक #लगन #वल #भरतय #यशसव #यह #पहल #टसट #म #सचर #लगन #वल #तसर #भरतय
[source_link