0

NCC डे कैडेट्स ने स्वच्छता रैली और सफाई अभियान चलाया: गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी भी हुई – Morena News

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, मुरैना में NCC डे के अवसर पर आज (रविवार) कैडेट्स ने स्वच्छता रैली और सफाई अभियान का आयोजन किया। इसके जरिए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

.

साथ ही स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एएस गहलोत और एनसीसी अधिकारी मेजर राजवीर सिंह किरार ने विचार व्यक्त किए।

डॉ. गहलोत ने व्यक्त किए विचार डॉ. गहलोत ने गुरु तेग बहादुर के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने न केवल सिख धर्म बल्कि संपूर्ण मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन मानवता और धर्म के उत्थान के लिए समर्पित था। उन्होंने जबरन धर्म परिवर्तन और अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई और अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए बलिदान दिया।

उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर का जन्म 1 अप्रैल 1621 को अमृतसर में माता नानकी की कोख से हुआ। बचपन का नाम त्याग मल था। मुगल शासक औरंगजेब के शासनकाल में जब जबरन धर्म परिवर्तन का दौर चल रहा था, गुरु जी ने कश्मीरी पंडितों और अन्य पीड़ितों की सहायता की। उन्होंने ‘सिर दीजै पर सिरी न दीजै’ कहा और धर्म तथा स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। 24 नवंबर 1675 को दिल्ली के चांदनी चौक में उनकी शहादत ने धार्मिक स्वतंत्रता का संदेश दिया।

यह अतिथि रहे उपस्थित कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक वीरेंद्र सेमिल, आदिराम दंडोतिया और परमाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 54 एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ कई छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए और गुरु तेग बहादुर के आदर्शों से प्रेरणा ली।

कैडेट्स ने स्वच्छता रैली और सफाई अभियान का आयोजन किया।

#NCC #ड #कडटस #न #सवचछत #रल #और #सफई #अभयन #चलय #गर #तग #बहदर #क #बलदन #दवस #पर #सगषठ #भ #हई #Morena #News
#NCC #ड #कडटस #न #सवचछत #रल #और #सफई #अभयन #चलय #गर #तग #बहदर #क #बलदन #दवस #पर #सगषठ #भ #हई #Morena #News

Source link