0

महापौर ट्राफी इंदौर विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा: कनिष्क और हर्षित उलटफेर कर सेमीफाइनल में – Indore News

इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा इंदौर नगर निगम और मप्र ओलंपिक संघ तहत आयोजित महापौर ट्राफी इंदौर विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा में कनिष्क माल्वे ने 9वीं से 12वीं कक्षा बालक वर्ग में और हर्षित पाटोदी ने 8वीं कक्षा तक बालक वर्ग में उलटफेर करते हुए

.

नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में हो रही स्पर्धा में 9वीं से 12वीं कक्षा बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में में कनिष्क माल्वे ने पहले क्रम के प्रग्यान सलुजा को 16-14,15-11 से हराकर उलटफेर किया, आदित्य उत्कर्ष ने छठवें क्रम के गौतम मूणत को15-7,15-11 से हराया, जय सोनी ने अनय कृष्ण बिंजु को 15-5, 15-4 से और दूसरे क्रम के युवराज तिवारी ने यग्यास पादीदार को 15-10,15-12 से पराजित किया।

8वीं कक्षा तक बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हर्षित पाटोदी ने तीसरे क्रम के अवनीश नेकिये को 15-12,15-12 से हराकर उलटफेर किया, इससे पहले हर्षित पाटोदी ने पांचवें दौर(प्रि क्वार्टर फाइनल) में अपने ही स्कूल के छठवें क्रम के मन बड़जात्या को हराया।अन्य क्वार्टर फाइनल में आर्य बम ने सातवें क्रम के शाश्वत त्रिपाठी को 15-2,15-2 से शिकस्त दी। आर्य ने पांचवें दौर में चौथे क्रम के अली असगर पथरिया को हराकर उलटफेर किया। दूसरे क्रम के आरवराज सिंह बग्गा ने चंद्रकांत विश्वकर्मा को 15-8,15-2 से और पहले क्रम के प्रफुल्ल पाठक ने सिद्धांत धुर्वे को15-8,15-6से हराया।

8वीं कक्षा तक बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मिश्का गुप्ता ने स्वस्ति शर्मा को 15-13, 13-15,15-11से और रिद्धिमा सूद ने तमन्ना सिंधा को 14-16, 15-13, 15-7 से तीन गेमों में पराजित किया। तनवी दुबे ने अर्ना बतरा को 15-12,18-16 से और जन्या श्रीवास्तव ने गिरिजा जाधव को 15-13,15-12 से हराया, 9वीं से 12 वीं कक्षा तक बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अवनी नेकिये ने दिविशा केलोत्रा को 15-7,15-7 से, अदिति बम ने काव्य भाटिया को 15-9,15-9 से, रोहिणी पाठक ने अमायरा दुआ को 21-20,15-9 से और मनस्वी अरोरा ने देवांशी महाजन को 15-1,15-1से पराजित किया। स्पर्धा मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने बताया कि इंदौर जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में पहली बार सब जूनियर बालक वर्ग का ड्रॉ 256 का बना है। पांच दौर के मैच जीतने के बाद खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में आए है। पहले दोनों दिन देर रात तक मुकाबले हुए है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fmayor-trophy-indore-school-open-badminton-competition-134012402.html
#महपर #टरफ #इदर #वदयलयन #खल #बडमटन #सपरध #कनषक #और #हरषत #उलटफर #कर #समफइनल #म #Indore #News