0

इंदौर के वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा: आवेश लखनऊ से खेलेंगे, आईपीएल मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपए लगी बोली – Indore News

इंदौर के रहने वाले वेंकटेश अय्यर आईपीएल में इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) की ओर से खेलेंगे। सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा। वे तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं।

.

अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच 23.50 करोड़ तक बोली लगी।

वहीं, इंदौर के ही आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ में खरीदा है। वे पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल से खेल रहे थे।

टीम इंडिया की हार पर बीमार पड़ जाते थे वेंकटेश

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर कभी चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहे थे। क्रिकेट की ओर रुझान देख पेरेंट्स ने उन्हें इसी गेम में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया। बचपन में वेंकटेश टीम इंडिया की हार पर बीमार तक पड़ जाते थे।

इंदौर के तिलक नगर इलाके में वेंकटेश अय्यर के पिता रामशेखरन अय्यर और मां उषा अय्यर रहते हैं। वेंकटेश के पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। मां इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी विभाग में फ्लोर कोऑर्डिनेटर हैं।

वेंकटेश की मां उषा राजशेखरन का कहना है-

QuoteImage

इस उपलब्धि का श्रेय शशि चौबे को जाता है। वे झूला घर चलाती हैं। बचपन से ही वेंकटेश 5 साल तक उनके झूला घर में पले-बढ़े हैं। वह झूला घर में आंटी की बात माना करते थे। सबसे अधिक लगाव वेंकटेश को उन्हीं से ही है।

QuoteImage

कोच दिनेश शर्मा ने कहा-

QuoteImage

हमें उम्मीद थी बोली 15 करोड़ रुपए तक जाएगी, इतनी अधिक राशि में खरीदा जाना हमारे लिए आश्चर्यजनक और खुशी की बात है।

QuoteImage

सौरव गांगुली को मानते हैं आइडियल वेंकटेश जब 6th स्टैंडर्ड में थे, तब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच था। सौरभ गांगुली कम रन पर आउट हो गए और इंडिया मैच भी हार गया। उस वक्त वेंकटेश काफी अपसेट हो गए और उन्हें बुखार आ गया। वेंकटेश सौरभ गांगुली को आइडियल मानते हैं और उनकी तरह ही खेलते हैं। वेंकटेश लेफ्ट हैंड से बैटिंग और राइट हैंड से बॉलिंग करते हैं।

जनीकांत के भी फैन हैं वेंकटेश वेंकटेश की मां ने बताया कि वेंकटेश शुरू से ही स्मार्ट रहे हैं। वे पढ़ाई में टॉपर होने के साथ ही स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छे रहे। वेंकटेशन को TV देखना काफी पसंद है। वे मूवी और खासकर कुकिंग शो देखते हैं। रजनीकांत के भी फैन हैं। उनकी सभी फिल्म देखते हैं। कई बार तो चेन्नई में अपनी बड़ी बहन के यहां जाते हैं, तो वहां टॉकीज में जाकर रजनीकांत की फिल्म देखते हैं।

वेंकटेश के माता-पिता ने कहा कि बेटे के इस उपलब्धि पर गर्व है।

वेंकटेश के माता-पिता ने कहा कि बेटे के इस उपलब्धि पर गर्व है।

वेंकटेश को साईराम के नाम से पुकारते हैं वेंकटेश अपने माता-पिता और बहन का काफी ख्याल रखते हैं। वे अपनी मां के काफी करीब हैं। ज्यादातर बातें अपनी मां से ही शेयर करते हैं। घर में कुछ लाना हो या कहीं जाना हो, मां से ही इस पर चर्चा करते हैं। उषा के मुताबिक वेंकटेश के घर का नाम साईराम है। परिवार और आसपास के सभी लोग वेंकटेश को साईराम के नाम से ही पुकारते हैं।

खनूजा क्लब से की शुरुआत वेंकटेश ने सबसे पहले खनूजा क्रिकेट क्लब में शुरुआत की। यहां इंद्रजीत सिंह सर ने उन्हें कोचिंग दी। इसके बाद सादिक सर ने, फिर वेंकटेश को MYCC में दिनेश शर्मा ने क्रिकेट के गुर सिखाए। दिनेश शर्मा ने ही उनकी छिपी प्रतिभा को पहचाना। MPCA के कोच चंद्रकांत पंडित ने ट्रेनिंग दी। उन्होंने कहा कि वे हर मैच के पहले वेंकटेश को मैसेज या फोन कर शुभकामना देते हैं।

इस बार लखनऊ से खेलेंगे आवेश खान इंदौर के रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए 16 मैचों में 19 विकट लिए थे।

आवेश के पिता आशिक खान की इंदौर में पान की दुकान है। सिलेक्शन पर पिता आशिक खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा-

QuoteImage

आवेश अभी राजकोट में हैं। यह हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। मैंने यही कहा कि बेटा अब अपने को मेहनत करनी है। इस मौके को गंवाना नहीं है, भुनाना है।

QuoteImage

मां सबीना ने बताया-

QuoteImage

मैंने बेटे को हमेशा क्रिकेट खेलने से रोका था। मुझे नहीं पता था कि एक दिन देश का नाम रोशन करेगा। टीम में सिलेक्शन हुआ है, तो खुशी मिलती है। बेटे को अच्छा खेलते देखना चाहती हूं।

QuoteImage

यह खबर भी पढ़ें

ऋषभ-श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में 2 इंडियन क्रिकेटर्स IPL इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर हैं ऋषभ पंत जो अब तक के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा। दूसरे नंबर पर हैं पिछले सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। पढ़ें पूरी खबर

Source link
#इदर #क #वकटश #क #ककआर #न #करड़ #म #खरद #आवश #लखनऊ #स #खलग #आईपएल #मग #ऑकशन #म #करड़ #रपए #लग #बल #Indore #News
[source_link