भोपाल के टीटी नगर थाना इलाके में एक बाइक सवार को रविवार की देर रात को कॉलेज बस ने ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठी उसकी मासूम बेटी जख्मी हुई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
.
टीटी नगर पुलिस के मुताबिक घटना नानके पेट्रोल पंप के पास गैमन इंडिया मॉल के सामने हुई। ओवरटेक करते समय बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इससे बाइक चला रहे पिता बस की चपेट में आए कई फीट तक घिसटते चले गए।
इससे सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची टक्कर लगने के बाद कुछ दूरी पर जा जिससे उसे चोट लेकिन उसकी जान खतरे से बाहर है। कॉलेज की बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया गया है। मृतकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fa-college-bus-crushed-a-young-man-in-bhopal-134013112.html
#भपल #म #कलज #बस #न #यवक #क #कचलमत #ओवरटक #करत #समय #हआ #हदस #मसम #बट #भ #थ #पत #क #सथ #मजद #Bhopal #News