0

हिजबुल्ला का इजराइल पर सबसे बड़ा हमला, 250 मिसाइलें दागीं: 13 महीने में पहली बार एक हफ्ते से जारी इजराइली हमले के जवाब में कार्रवाई

तेल अवीव6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइली पुलिस ने बताया कि तेल अवीव के पूर्वी हिस्से पेटाह टिकवा में कई स्थानों पर हमले हुए और कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। - Dainik Bhaskar

इजराइली पुलिस ने बताया कि तेल अवीव के पूर्वी हिस्से पेटाह टिकवा में कई स्थानों पर हमले हुए और कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

इजराइल और लेबनान के हिजबुल्ला के बीच संघर्ष विराम की खबरों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। रविवार को हिजबुल्ला ने इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 के बाद से 13 माह में अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। हिजबुल्ला में इजराइल पर 250 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया।

इतना ही नहीं हिजबुल्ला ने पहली बार इजराइली राजधानी तेल अवीव में इजराइली खुफिया ठिकानों को भी निशाना बनाया। इन हमलों में कई लोगों के हताहत होने की खबर है।

दरअसल, हिजबुल्ला का यह हमला लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले एक सप्ताह से जारी इजराइली हमलों का जवाब है। इन हमलों में हिजबुल्ला के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ सहित 63 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। शनिवार को बेरूत में हुए हमले में 29 लेबनानी मारे गए और 65 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइली हमले के बाद एक इमारत खंडहर में तब्दील हो गई।

लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइली हमले के बाद एक इमारत खंडहर में तब्दील हो गई।

हिजबुल्ला के हमलों से इजराइली टैंकों को पीछे हटना पड़ा हिजबुल्ला का हमला इतना भयानक था कि इजराइली टैंकों और सैनिकों दक्षिणी लेबनान के अल-बयादा क्षेत्र में एक रणनीतिक पहाड़ी से पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा। हिजबुल्ला ने कई टैंक रोधी मिसाइलों से भी हमला किया था।

हिजबुल्ला ने हाइफा शहर के पास इजराइली मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया। हिजबुल्ला ने कहा कि उसने हाइफा के उत्तर में स्थित ज्वलुन मिलिट्री इंडस्ट्रीज बेस को भी मिसाइल से निशाना बनाया गया।

हिजबुल्ला ने दावा किया है कि उसने पहली बार दक्षिणी इजराइल में अशदोद नौसैनिक बेस पर ड्रोन के जरिए हमला किया। ईरान ने भी इजराइल पर हमले की धमकी दी है।

इजराइल सरकार की ओर से रविवार को हिजबुल्ला के हमलों में मारे गए लोगों की संख्या और नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है।

लेबनान से लगे बॉर्डर के पास इजराइल का मेरवाका टैंक।

लेबनान से लगे बॉर्डर के पास इजराइल का मेरवाका टैंक।

जॉर्डन में इजराइली दूतावास के पास गोलीबारी, एक बंदूकधारी मारा गया जॉर्डन की राजधानी अम्मान में इजराइली दूतावास के पास रविवार को तड़के गोलीबारी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना अम्मान के रबीह इलाके की है जहां एक गश्ती दल पर गोलीबारी की गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हमलावर को घेर लिया। तभी व्यक्ति ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अपराधी मारा गया। तीनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।

तेल अवीव में हिजबुल्लाह का रॉकेट गिरने से एक वाहन पूरी तरह तहस-नहस हो गया।

तेल अवीव में हिजबुल्लाह का रॉकेट गिरने से एक वाहन पूरी तरह तहस-नहस हो गया।

इजराइली सेना ने फिर गाजा सिटी के हिस्से को खाली करने के आदेश दिए इजराइली सेना ने गाजा सिटी के शुजायेया इलाके को खाली करने का आदेश दिया है इस आदेश के चलते सैकड़ों फिलिस्तीनी भाग रहे हैं। वहीं, गाजा में पिछले 24 घंटे में इजराइली हमले में मरने वालों की संख्या 35 हो गई और 94 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं।

बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में 44,211 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 104,567 घायल हुए हैं। कई गाजावासी भूखमरी से जूझ रहे हैं। उस दिन हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजराइल में 1,139 लोग मारे गए थे।

———————————

इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

जॉर्डन में इजराइली दूतावास पर फायरिंग, हमलावर की मौत:3 पुलिसकर्मी घायल, वीडियो; लेबनान में इजराइल के हमले में 20 मारे गए

जॉर्डन की राजधानी अम्मान में मौजूद इजराइली दूतावास पर रविवार सुबह फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाले बंदूकधारी शख्स को पुलिस ने मार गिराया है। हालांकि इस कार्रवाई में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक पुलिस ने दूतावास के आस-पास के एरिया को बंद कर घेराबंदी बढ़ा दी है। मौके पर अधिक पुलिस बल और एंबुलेस को भेजा गया है। साथ ही लोगों से घरों में रहने के लिए कहा है। पुलिस हमले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

नेतन्याहू पर पश्चिमी देश बंटे:कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर अमेरिका नाराज; ब्रिटेन, इटली और कनाडा बोले- हमारे यहां आए तो गिरफ्तार करेंगे

इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के लगाए वॉर क्राइम के आरोपों और अरेस्ट वारंट पर पश्चिमी देश आपस में बंट गए हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक अमेरिका ने गिरफ्तारी वारंट को मानने से इनकार कर दिया है। वहीं ब्रिटेन, कनाडा, नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#हजबलल #क #इजरइल #पर #सबस #बड #हमल #मसइल #दग #महन #म #पहल #बर #एक #हफत #स #जर #इजरइल #हमल #क #जवब #म #कररवई
https://www.bhaskar.com/international/news/hezbollah-fires-250-missiles-on-israel-updates-134015138.html