0

पर्थ टेस्ट का चौथा दिन-सिराज ने ख्वाजा को पवेलियन भेजा: ऑस्ट्रेलिया ने टॉप 4 विकेट 17 रन पर गंवाए; भारत ने 534 रन का टारगेट दिया

स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मोहम्मद सिराज ने सोमवार को अपने पहले ओवर में विकेट झटका। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा।

भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। टीम ने 534 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 45 रन पर 4 झटके दे दिए हैं। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं। उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्हें मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।

सोमवार को मुकाबले का चौथा दिन है और पहला सेशन जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 12/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। रविवार को मार्नस लाबुशेन 3, कप्तान पैट कमिंस 2 और नाथन मैकस्वीनी शून्य आउट हुए।

भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100*) के शतकों के सहारे अपनी दूसरी पारी पारी 487/6 पर घोषित की थी। इससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला था। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई थी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का स्कोरबोर्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।

लाइव अपडेट्स

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंपायर कॉल में बचे ट्रैविस हेड

12वें ओवर में ट्रैविस हेड को जीवनदान मिला। वे अंपायर्स कॉल की वजह से आउट होने से बचे। सिराज ने गुड लेंथ बॉल हेड के पैड पर लगी। जोरदार अपील हुई, लेकिन फील्ड अंपायर्स ने नकार दिया। ऐसे में भारतीय कप्तान बुमराह ने DRS की मांग की। रिप्ले से पता चला कि बॉल लेग स्टंप को छूते हुए निकली, लेकिन फील्ड अंपायर का फैसला बैटर के पक्ष में था।

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिराज ने ख्वाजा को पवेलियन भेजा, टॉप-4 कंगारू बैटर्स आउट

मोहम्मद सिराज ने कंगारुओं को चौथा झटका दे दिया है। उन्होंने अपने दिन के पहले ओवर में उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। ख्वाजा 4 रन बनाकर आउट हुए।

आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा का रिएक्शन। वे 4 रन ही बना सके।

आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा का रिएक्शन। वे 4 रन ही बना सके।

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तीसरे दिन यशस्वी और विराट के शतक, भारत ने 534 रन का टारगेट दिया

पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100* रन) के शतकों के सहारे भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित की। टीम ने कंगारुओं को 534 रन का टारगेट दिया। पढ़ें पूरी खबर

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत 218 रन से आगे, यशस्वी-राहुल नाबाद

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 150 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली है।

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 150 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली है।

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली थी। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में बिना नुकसान के 172 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन पर नाबाद लौटे। पढ़ें पूरी खबर

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत पहले दिन 83 रन से आगे

भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पर 83 रन की बढ़त हासिल की। तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम की दमदार वापसी कराई। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 रहा। ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका और टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#परथ #टसट #क #चथ #दनसरज #न #खवज #क #पवलयन #भज #ऑसटरलय #न #टप #वकट #रन #पर #गवए #भरत #न #रन #क #टरगट #दय
[source_link