0

ब्रिज बनाने सड़क खोदी, डायवर्ट रास्ते पर धूल उड़ रही: लोग बोले- मोरटक्का में रेलवे ठेकेदार की मनमानी, तीर्थयात्री, इंदौर-खंडवा जाने वाले परेशान – Khandwa News

मोरटक्का में ब्रिज निर्माण के दौरान डायवर्ट रूट को डामरीकृत नहीं किया।

खंडवा-इंदौर के बीच मोरटक्का में ओंकारेश्वर रेलवे स्टेशन के निर्माण के साथ रोड़ क्रॉसिंग के लिए ब्रिज का निर्माण हो रहा है। इसके लिए रेलवे ठेकेदार ने परंपरागत सड़क को खोद दिया है। साइड से डाइवर्शन देकर रास्ता निकाला है, जिस पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं।

.

बता दें कि पुल निर्माण कंपनी ने रोड़ खोद कर मुरूम डाल दी है‌। ट्रक व अन्य वाहनों के गुजरने पर धूल का गुबार उड़ता है। इस वजह से हाईवे किनारे रहने वाले रहवासियों और ओंकारेश्वर जाने वाले यात्रियों को धूल से होकर गुजरना पड़ता है। तीर्थ यात्रियों को इसी स्थान से खंडवा और इंदौर के लिए बस पकड़ना होती है। रात के अंधेरे में सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते। जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

रहवासी छोटू चौहान, गजू दरबार का कहना है कि पुल निर्माण कर रही कंपनी ना तो इस कच्ची सड़क पर पानी का छिड़काव कर पा रही है। ना ही सड़क पर डामरीकरण करवा पा रही है। वहीं, विनोद केवट, पिंटू चौहान ने बताया है कि लोगों को सांस लेने में परेशानियां हो रही है। इस सड़क को जल्द दुरुस्त कर पानी का छिड़काव किया जाए। अन्यथा निर्माण कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

रहवासियों की मांग है कि इस सड़क को जल्द दुरुस्त कर पानी का छिड़काव किया जाए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Froad-dug-to-make-bridge-dust-flying-on-diverted-route-134015800.html
#बरज #बनन #सड़क #खद #डयवरट #रसत #पर #धल #उड़ #रह #लग #बल #मरटकक #म #रलव #ठकदर #क #मनमन #तरथयतर #इदरखडव #जन #वल #परशन #Khandwa #News