0

हिंसा के बीच टेलर स्विफ्ट के गाने पर झूमे पीएम ट्रूडो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Justin Trudeau Viral Videos: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे अपने परिवार के साथ टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर वह अपने परिवार के साथ म्यूजिक का आनंद ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर कनाडा के मॉन्ट्रियल में इजरायल विरोधी प्रोटेस्ट चल रहा था.

 

देखते ही देखते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पुतले भी फूंके और कई कारों में आग लगा दी. ऐसे समय में ट्रूडो का मस्ती में झूमने वाला वीडियो उनके लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है. सोशल मीडिया पर उनके विरोधियों के निशाने पर वो आ गए हैं और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

हिंसा के बीच ट्रूडो का ‘डांस’ विवाद का कारण

मॉन्ट्रियल में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच ट्रूडो का डांस सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का कारण बन गया है. कुछ यूजर्स ने तो उन्हें कनाडा का ‘नीरो’ तक कह डाला. इसके बाद से ट्रूडो को सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर ने लिखा जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था. कनाडा के सांसद डॉन स्टुअर्ट ने भी ट्रूडो की आलोचना करते हुए कहा कि जब प्रदर्शनकारी कानून हाथ में ले रहे हैं और देश में हिंसा फैल रही है तब प्रधानमंत्री का इस तरह के सार्वजनिक समारोहों में मस्ती करना वाकई निंदनीय है.

ट्रूडो ने वायरल वीडियो पर क्या कहा?

हालांकि इस विवाद के बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो ने मॉन्ट्रियल में हुई हिंसा की कड़ी आलोचना की. उन्होंने इसे दर्दनाक घटना बताया और हिंसा के खिलाफ अपनी निंदा व्यक्त की. उनका कहना था कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. बावजूद इसके उनके टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में थिरकने को लेकर आलोचकों का कहना है कि ट्रूडो को इस समय अपने कर्तव्यों और देश की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था बजाय इसके कि वह ऐसे समय में म्यूजिक का आनंद ले रहे थे.

कौन था नीरो ?

नीरो रोम का एक क्रूर सम्राट था जिसे इतिहास में अपनी निर्दयता और तानाशाही शासन के लिए जाना जाता है. उसके बारे में बताया जाता है कि उसने अपने ही परिवार के खिलाफ हत्याओं का आदेश दिया था. उसने अपनी मां, सौतेले भाई और अपनी पत्नियों की हत्या करवाई, ताकि वह अपनी सत्ता को और मजबूत कर सके.

सन् 64 ईसवी में रोम में भीषण आग लग गई थी जिसे इतिहास में ‘रोम की आग’ के नाम से जाना जाता है. ये आग इतनी भीषण थी कि पूरे रोम शहर को खाक कर दिया. अफवाहें थीं कि ये आग नीरो ने जानबूझकर लगवाई थी ताकि वह अपनी नई योजनाओं और निर्माण कार्यों के लिए जगह बना सके. इस आग के दौरान एक और कुख्यात कहानी फैल गई कि जब रोम जल रहा था तो नीरो अपनी बांसुरी बजा रहा था.  

ये भी पढ़ें: मौसम की मार यात्रा पर, श्रमजीवी- रीवा एक्‍सप्रेस समेत 19 ट्रेनें देरी से, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्‍ट

Source link
#हस #क #बच #टलर #सवफट #क #गन #पर #झम #पएम #टरड #सशल #मडय #पर #मच #बवल
https://www.abplive.com/news/world/justin-trudeau-dances-taylor-swift-amid-mont-violence-nero-rome-video-viral-on-social-media-2830003