0

जोबट में 56 स्टूडेंट्स को मिली साइकिल: छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में होगी आसानी – alirajpur News

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमखुट में बांटी गई साइकिल।

अलीराजपुर में जोबट के ग्राम आमखुट में बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोमवार को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। जिससे दूर-दूर से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्कूल तक आसानी से पहुंच सके। गांव की सरपंच और भाजपा नेताओं ने शासक

.

साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाजपा नेता वसीम अली ओर जितेंद्र चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की हैं। जिससे आने-जाने में पढ़ने वाले छात्रों को सुविधा मिले। मध्य प्रदेश सरकार चाहती है कि हमारे आदिवासी अंचल के बच्चे निशुल्क हॉस्टल सुविधा, निशुल्क पुस्तक और हर महा छात्रवृत्ति पाकर अच्छी से अच्छी पढ़ाई कर सके और आदिवासी क्षेत्र के बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बन सके।

साइकिल वितरण के लिए स्कूल में हुआ कार्यक्रम।

इस दौरान उनके साथ ग्राम पंचायत सरपंच अंकिता मनोज मेहढ़ा, स्कूल प्राचार्य जयराज रूबिन, पूर्व सरपंच हरसिंह, भाजपा नेता मोहन क्लेश, जनपद सदस्य कैलाश भाई, जोहर सिंह, शिक्षक फिरोज खान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और अभिभावकगण भी मौजूद रहे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Falirajpur%2Fnews%2F56-students-got-bicycles-in-jobat-134016599.html
#जबट #म #सटडटस #क #मल #सइकल #छतरछतरओ #क #सकल #आनजन #म #हग #आसन #alirajpur #News