0

हार पर रामनिवास बोले-मूल भाजपाइयों को बरगलाया गया: कुछ लोगों को लगा मेरे आने के बाद वे खत्म हो जाएंगे, हराने में कसर नहीं छोड़ी – Bhopal News

विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत का दर्द छलका है। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों को लगा कि मेरे बीजेपी में आने के बाद उनका सब कुछ खत्म हो जाएगा। उन लोगों ने मुझे हराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। ऐसे लोगों ने जनता को भ्रमित किया और म

.

सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान रावत से पूछा गया कि इतना काम कराने के बाद भी क्या जनता समझ नहीं पाई? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जनता न कहें, कुछ ही लोग हैं… मंत्री पद अर्थात बढ़ता हुआ पद स्वीकार नहीं कर पाए। जनता ने तो मुझे 93 हजार वोट दिए हैं। कुछ ही लोग स्वीकार नहीं कर पाए।’

रावत ने कहा, ‘मूल भाजपा के लोगों को कहा गया कि ये जीतकर आ गया, तो तुम्हारी कौन सुनेगा? अपने आदमियों को देखेगा। ऐसा नहीं हैं, मैं पूर्ण रूप से भाजपा में शामिल हुआ हूं और भाजपा की रीति-नीति और सिद्धांतों पर चलता रहूंगा।

जनता ने भले नकार दिया, लेकिन उनके बीच रहूंगा रामनिवास ने कहा, ‘जनता ने मुझे भले ही नकार दिया हो, लेकिन मैं जनता के बीच में रहूंगा और सुख-दुख में साथ रहूंगा। अपने क्षेत्र के विकास के लिए जीवनपर्यंत हर संभव प्रयास करता रहूंगा। विजयपुर के विकास के संकल्प को स्मरण करते हुए काम करता रहूंगा।

गड़बड़ी करने वालों की शिकायत सीएम और पार्टी से करूंगा रामनिवास ने कहा, ‘चुनाव में जिन लोगों ने गड़बड़ी की है और पार्टी के खिलाफ काम किया है, उनकी पूरी रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को देंगे। जल्द ही पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।’

शिक्षा के बाद शासकीय सेवा में जा सकता था, समाजसेवा को चुना रावत ने कहा, ‘मैं विजयपुर क्षेत्र की जनता को बहुत धन्यवाद देता हूं, उनका प्यार – स्नेह मुझे मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। परिस्थितियों में हार को पूरी तरह स्वीकार करते हुए जिस दिन राजनीति में मैंने कदम रखा था, शिक्षा प्राप्त करने के बाद मैं शासकीय सेवा में भी जा सकता था, लेकिन क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए मैंने समाजसेवा का क्षेत्र चुना। मैं चाहता था कि विजयपुर को विकास के पथ पर आगे ले जाऊं।’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- विजयपुर में अंतर 18 हजार से घटकर 7 हजार पर आया रावत के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘रामनिवास रावत ने क्या कहा? मुझे नहीं पता, लेकिन मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं को एप्रिशिएट करता हूं। वे पिछले चुनाव में हुई हार के अंतर को 18 हजार से 7 हजार पर ले आए।

क्या नागर सिंह चौहान को वापस वन मंत्रालय दिया जाएगा? इसके जवाब में शर्मा ने कहा, ‘किसको मिलेगा या नहीं मिलेगा, ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि किसे क्या काम देना है, इसके बारे में वे ही निर्णय लेंगे।’

कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से झूठ का परसेप्शन बनाया वीडी शर्मा ने कहा, ‘विजयपुर आदिवासी बाहुल्य सीट है। कांग्रेस ने झूठ का परसेप्शन बनाया कि आदिवासियों पर आक्रमण किया और भाजपा का नाम लिया। ये घटना दुर्भाग्यजनक थी, लेकिन कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से परसेप्शन बनाया। इसमें कहीं न कहीं, थोड़ा नुकसान जरूर हुआ।’

यह खबर भी पढ़िए…

सपा सुप्रीमो के बयान पर BJP का पलटवार- कांग्रेस की छुटभैया जीत से अपनी दुर्गति न ढंकें

विजयपुर उपचुनाव में मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार पर अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है। पूरी खबर पढ़िए

#हर #पर #रमनवस #बलमल #भजपइय #क #बरगलय #गय #कछ #लग #क #लग #मर #आन #क #बद #व #खतम #ह #जएग #हरन #म #कसर #नह #छड़ #Bhopal #News
#हर #पर #रमनवस #बलमल #भजपइय #क #बरगलय #गय #कछ #लग #क #लग #मर #आन #क #बद #व #खतम #ह #जएग #हरन #म #कसर #नह #छड़ #Bhopal #News

Source link