नगर निगम ने मेन रोड के मध्य में बनी बरसों पुरानी सब्जी मंडी को तोड़कर यहां व्यवसायिक कॉम्पलेक्स एवं मल्टी पार्किंग का निर्माण कराया था। पिछले कुछ समय से इसके आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण होने लगा है। सड़क पर खड़े ठेलों के कारण ग्राहकों के वाहन मल्टीपार्किंग तक पहुंचने से पहले ही जाम में फंस जाते हैं।
By dilip mangtani
Publish Date: Mon, 25 Nov 2024 04:14:20 PM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Nov 2024 04:14:20 PM (IST)
HighLights
- प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र में भी सड़क पर खड़े होने लगे हैं ठेले।
- शिकायत के बावजूद अतिक्रमण अमला नहीं करता कार्रवाई।
- मल्टीपार्किंग में 300 चार पहिया वाहन खड़े करने की क्षमता।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में वाहन चालकों की सुविधा के लिए बनी मल्टी-लेवल पार्किंग के आसपास अतिक्रमण से वाहन चालकों को सुविधा के बजाय असुविधा होने लगी है। बाजार में सड़क पर ही ठेले खड़े होने लगे हैं। नागरिकों को पार्किंग तक पहुंचने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
नगर निगम ने मेन रोड के मध्य में बनी बरसों पुरानी सब्जी मंडी को तोड़कर यहां व्यवसायिक कॉम्पलेक्स एवं मल्टी पार्किंग का निर्माण कराया था। इसके निर्माण से नगर निगम को करीब 16 करोड़ रुपये की आय हुई। व्यापारियों ने महंगे प्रीमियम पर दुकानें ली थीं। अब यह प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र बन चुका है।
पिछले कुछ समय से इसके आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण होने लगा है। सड़क पर खड़े ठेलों के कारण ग्राहकों के वाहन मल्टीपार्किंग तक पहुंचने से पहले ही जाम में फंस जाते हैं। वापसी में वाहन निकालने में भी परेशानी होती है। क्षेत्र के व्यापारी कई बार अतिक्रमण हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अमल कभी सख्ती से कार्रवाई नहीं करता।
वाहन चालकों पर दोहरी मार
मल्टीपार्किंग में 300 चार पहिया वाहन खड़े करने की क्षमता है। इसमें से आधे से अधिक हिस्से में मासिक पास वाले वाहन खड़े हो रहे हैं। बाजार में खरीदी करने आए ग्राहकों को कई बार वाहन अंदर जाने के बाद वापस लौटना पड़ता है। पहले अंदर जाने में परेशानी फिर वापस आने में दिक्कत। लोगों का समय बर्बाद होता है।
कपड़ा व्यापारी सोनू मेंघानी का कहना है कि नगर निगम को कम से कम प्रमुख आवाजाही वाली सड़क से ठेले एवं अतिक्रमण हटाना चाहिए। रविवार एवं त्यौहार के समय यहां पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।
जोनल मीटिंग में भी उठा मामला
नगर निगम के बैरागढ़ जोन समिति की बैठक में भी सड़कों पर अतिक्रमण का मामला उठ चुका है। पार्षद अशोक मारण एवं महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी ने सड़कें अतिक्रमण मुक्त करने पर जोर दिया, लेकिन निगम के अमले ने जोन समिति के प्रस्ताव पर भी अमल नहीं किया। हिंगोरानी का कहना है कि सड़कों पर अतिक्रमण गंभीर मामला है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त से चर्चा की जाएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-vehicles-are-not-able-to-reach-the-multi-parking-in-bairagarh-there-is-a-jam-due-to-encroachment-pedestrians-are-troubled-8368526
#बरगढ #म #मलटपरकग #तक #नह #पहच #प #रह #वहन #अतकरमण #क #करण #लग #रह #जम #रहगर #परशन