इंदौर के बिजलपुर में 6 साल की एक बच्ची शनिवार को लापता हो गई। महानगर के कनाड़िया इलाके से भी 13 साल की 1 बच्ची लापता हुई। लालबाग इलाके में तो रविवार को 3 बच्चे गायब हो गए। 2 बच्चियां और 1 बच्चा लापता हो गया जिससे शहरभर में लोग घबरा उठे।
राजेंद्र नगर थाना इलाके के शिव सागर कॉलोनी से शनिवार को लापता हुई 6 साल की बच्ची सोमवार सुबह मृत मिली। उसकी मौत की खबर सुनकर मां-पिता रो रोकर बेहाल हो गए। फूल सी सुंदर यह मासूम गंदे नाले में पड़ी मिली। उसे इस हाल में देखकर हर किसी की आंखें नम हो उठीं। लापता हो जाने के बाद से ही पुलिस उसकी सर्चिंग में लगी थी। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कई अन्य बच्चे भी लापता
महानगर के कई अन्य बच्चे भी लापता हो गए। इनमें से 3 को ढूंढ लिया गया जबकि 1 बच्ची की तलाश जारी है। कनाड़िया इलाके में जीआरपी कॉलोनी की एक 13 साल की बच्ची गायब हो गई। तिलक नगर पुलिस और कनाड़िया पुलिस उसकी तलाश में लगी हैं। एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि यह बच्ची अपने घर से ही गायब हुई।
लालबाग इलाके से भी 2 बच्चियां और 1 बच्चा गुम हो गया। रविवार को सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तीनों बच्चों को ढूंढ निकाला। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि 2 बच्चियां खेलते हुए घर से दूर निकल गईं। पुलिस ने तुरंत सोशल मीडिया पर उनकी फोटो पोस्ट कर दी। दोनों बच्चियों को पुलिस ने तलाश लिया। इधर तिलक नगर इलाके से भी 1 बच्चा गायब हुआ। कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे ढूंढ लिया।
Source link
#एमप #क #महनगर #म #मसम #गयब #हए #इस #हल #म #मल #सल #क #बचच #innocent #children #missing #MPs #metropolis #Indore
https://www.patrika.com/indore-news/5-innocent-children-missing-in-mps-metropolis-indore-19178450