0

तो क्या बिना कप्तानी के पूरा IPL खेलेंगे केएल राहुल? दिल्ली कैपिटल्स ने इस प्लेयर को खरीदकर चौंकाया – India TV Hindi

Image Source : TWITTER
KL Rahul

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को खरीदा था। तब दिल्ली की टीम ने इसके लिए 14 करोड़ रुपए चुकाए थे। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना थी कि राहुल दिल्ली के कप्तान बनेंगे। राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं। अब ऑक्शन के दूसरे दिन दिल्ली ने आरसीबी की टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को खरीद लिया है। उन्हें 2 करोड़ रुपए मिले हैं। अब डु प्लेसिस के आते ही राहुल के कप्तान बनने की संभावना धूमिल पड़ती हुई नजर आ रही है। 

आरसीबी की टीम के लिए कर चुके कप्तानी

फॉफ डु प्लेसिस ने RCB की टीम के लिए तीन सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, जिसमें से दो बार टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। उनके पास कप्तानी का लंबा अनुभव है और वह गेंदबाजी में अच्छी तरीके से बदलाव करते हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 42 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से आरसीबी की टीम को 21 में जीत मिली है और 21 में हार मिली है। यानी जितने मैचों में उन्होंने कप्तानी की है। उनमें से आधे में जीत मिली है। आईपीएल के अलावा वह साउथ अफ्रीका के लिए 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी कप्तानी कर चुके हैं। 

डु प्लेसिस ने IPL में बनाए 4571 रन

फॉफ डु प्लेसिस ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी के अलावा ओपनिंग भी कर सकते हैं। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। उनकी गिनती आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 4571 रन बनाए हैं, जिसमें 94 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। 

दिल्ली ने अभी तक नहीं जीता खिताब

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम ने साल 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार दिल्ली ने ऑक्शन में फॉफ डु प्लेसिस, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा और करुण नायर जैसे अनुभवी प्लेयर्स को खरीदा है। 

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#त #कय #बन #कपतन #क #पर #IPL #खलग #कएल #रहल #दलल #कपटलस #न #इस #पलयर #क #खरदकर #चकय #India #Hindi
[source_link