0

कमलनाथ ने विधायक निधि से दिए ₹50लाख: नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क,नाली,मंदिर के समीप पार्कों के होंगे निर्माण – Chhindwara News

पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा MLA कमलनाथ ने विधायक निधि से नगर पालिक निगम के अन्तर्गत आने वाले गांव, कस्बों व वार्डों में 50 लाख रुपयों की लागत से 33 निर्माण होंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्र के निवासरत परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा। स्कूल में बच्चों को

.

विधायक कमलनाथ की विकास निधि से नगर पालिक निगम के ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 ईमलीखेड़ा के शास. माध्य. शाला इमलीखेड़ा में प्रोजेक्टर के साथ 1 नग कम्प्यूटर सैट हेतु 1 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 35 ईमलीखेड़ा में वर्मा जी के घर से दौड़के के निवास तक नाली निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 22 सोनाखार में मोक्षधाम सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 2.50 लाख, वार्ड क्रमांक 34 चंदनगांव में देवीलाल पवार के निवास से तुकाराम पवार के निवास तक सीसी रोड निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 35 ईमलीखेड़ा में रोहिदास यादव के निवास से फौजी के घर तक नाली निर्माण 1 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 16 सिवनीप्राणमोती नई आबादी में चबूतरा निर्माण 1 लाख रुपए, डबरी मोहल्ला में सीसी रोड हेतु 2 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 09 चौखड़ा में चबूतरा निर्माण 2 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 45 नोनिया करबल की प्रत्येक गली में नेम प्लेट हेतु 50 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक 45 नाली निर्माण 1 लाख, वार्ड 24 सीसी रोड 2 लाख, वार्ड 38 सीसी रोड 1.50 लाख, वार्ड 37 सीसी रोड 2.50 लाख, वार्ड क्रमांक 4 सीसी रोड हेतु 2 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 40 नाली निर्माण एवं प्योर ब्लॉक लगाने हेतु 2 लाख रुपए एवं लहगडुआ में टीन शेड निर्माण हेतु 1 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

अजनिया में नाली निर्माण 2 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 4 चबूतरा निर्माण 2 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 3 सीसी रोड निर्माण हेतु 1.50 लाख रुपए व नाली निर्माण 2 लाख रुपए, वार्ड 34 सीसी रोड 1 लाख रुपए, वार्ड 45 में सीसी रोड के लिए 1.50 लाख रुपए, वार्ड नम्बर 35 चबूतरा निर्माण 1.50 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 9 सीसी रोड 2 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 48 चबूतरा एवं टीन शेड 1.50 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 48 चबूतरा एवं टीन शेड 1.50 लाख रुपए, वार्ड 34 में सीसी रोड 2 लाख रुपए, वार्ड 35 में शिव मंदिर के समीप सार्वजनिक निर्माण कार्य 1 लाख रुपए, वार्ड 40 में टीन शेड निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 35 में प्योर ब्लॉक 1 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 24 में हनुमान मंदिर के समीप 1 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक उपयोग हेतु निर्माण, वार्ड क्रमांक 16 कुसमैली में चबूतरा निर्माण 1.50 लाख एवं वार्ड क्रमांक 22 सोनाखार में पार्क निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की राशि मंजूर की है।

#कमलनथ #न #वधयक #नध #स #दए #50लख #नगर #नगम #क #गरमण #कषतर #म #सडकनलमदर #क #समप #परक #क #हग #नरमण #Chhindwara #News
#कमलनथ #न #वधयक #नध #स #दए #50लख #नगर #नगम #क #गरमण #कषतर #म #सडकनलमदर #क #समप #परक #क #हग #नरमण #Chhindwara #News

Source link