भाजपा प्रत्याशी अंजली पलैया मंत्री नारायण सिंह के साथ नामांकन भरा।
ग्वालियर में वार्ड नंबर-39 में पार्षद पद के नगरीय निकाय उपचुनाव के लिए सोमवार (25 नवंबर) को नामांकन का आखिरी दिन था।
.
नामांकन के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों सहित कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अब मंगलवार को इन नामांकनों की जांच होगी, और 28 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी अंजली राजू पलैया और कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। दोनों ने कहा कि उनका उद्देश्य जीत से अधिक जनता की सेवा करना है। 28 नवंबर की शाम को यह स्पष्ट होगा कि इस उपचुनाव में वार्ड-39 से कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक नामांकन भरने के बाद अपनी जीत का दावा किया।
महिला पार्षद के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
ग्वालियर के वार्ड-39 सहित डबरा और घाटीगांव ब्लॉक की चार पंचायतों में उपचुनाव हो रहे हैं। वार्ड-39 की महिला पार्षद के निधन के बाद यह पद रिक्त हो गया था। 18 नवंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।
सोमवार को अंतिम दिन, भाजपा प्रत्याशी अंजली राजू पलैया ने भाजपा नेताओं के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। वहीं, कांग्रेस से शिवानी खटीक ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा के साथ नामांकन पत्र भरा।
9 दिसंबर को मतदान, 12 दिसंबर को मतगणना
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 26 नवंबर को इनकी संवीक्षा की जाएगी। 28 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी और निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
वार्ड-39 के 15 पोलिंग बूथों पर 9 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 12 दिसंबर को मतगणना एमएलबी कॉलेज में कराई जाएगी।
भाजपा प्रत्याशी पलैया बोली- पार्टी के विश्वास पर खरा उतरना है
भाजपा प्रत्याशी अंजली पलैया ने कहा, “भाजपा ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगी। उपचुनाव को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा इस चुनाव में विजयी होगी।” गौरतलब है कि अंजली के ससुर स्व. पूरन सिंह पलैया महापौर और विधायक रह चुके हैं, जबकि उनके पति राजू पलैया भी भाजपा नेता हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी बोली- जनता का सेवा करने का मौका मिला
कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक ने कहा, “इस उपचुनाव के जरिए मुझे जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जो उत्साह है, उसका लाभ इस चुनाव में भी मिलेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस चुनाव को जीतूंगी।”
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fby-election-ward-39-in-gwalior-134017716.html
#गवलयर #म #वरड39 #क #उपचनव #कगरसभजप #उममदवर #न #भर #नमकन #महल #परषद #क #नधन #क #बद #खल #हआ #थ #पद #Gwalior #News