हेलो…मैं महाराष्ट्र सीबीआई से बोल रहा हूं। आपके लड़के और उसके साथियों का नाम रेप केस में आया है। अभी केस दर्ज नहीं किया है। यदि आप सहयोग करेंगे तो आपके बेटे का नाम रेप केस से हट सकता है। यह कोई स्क्रिप्ट नहीं है, बल्कि फोन कॉल है जो नगर वासियों को ड
.
नगर के आदर्श नवीन नगर में रहने वाले जितेंद्र भावसार को सोमवार को इस तरह का कॉल आया, जिसमें बदमाश ने खुद को महाराष्ट्र सीबीआई का अधिकारी बताते हुए डराने का प्रयास किया और रुपए मांगे। गनीमत थी कि जब यह कॉल उनके पास पहुंचा, तब उनका बेटा घर में ही था, जिससे उनकी जेब कटने से बच गई।
भावसार ने बताया कि उन्होंने केवल मुझे धमकी ही नहीं दी, बल्कि किसी से बात भी कराई, जिसकी आवाज मेरे बेटे जैसी ही थी। चूंकि मेरा बेटा बाहर रहकर पढ़ाई करता है, इसलिए मैं पहले तो घबराया, लेकिन जब मैंने बेटे को अपने पास देखा तो यकीन हो गया कि यह फर्जी कॉल है। भावसार ने बताया कि उन्हें पहले भी इस तरह का कॉल आ चुका है। उस समय भी इस तरह की धमकी दी गई थी, तब भी मैं झांसे में नहीं आया था। दोबारा इस तरह का प्रयास किया गया है। भावसार का कहना है कि उनकी पहचान वालों के बच्चे भी बाहर पढ़ते हैं। उनसे भी इस तरह की ठगी का प्रयास किया गया था। मामले में शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि साइबर क्राइम के प्रति समय- समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है। लोग ऐसे लोगों के झांसे में न आएं, इसके लिए फिर से अभियान चलाए जाएंगे।
#CBI #अफसर #बतकर #शजपर #म #वयपर #स #ठग #क #कशश #ठग #न #कह #पस #डल #नह #त #तमहर #बट #क #रप #म #फस #दग #shajapur #News
#CBI #अफसर #बतकर #शजपर #म #वयपर #स #ठग #क #कशश #ठग #न #कह #पस #डल #नह #त #तमहर #बट #क #रप #म #फस #दग #shajapur #News
Source link