नर्मदापुरम जिला अस्पताल में हुई एक प्रसूता की मौत के मामले सोमवार को साहू समाज के लोग एसपी दफ्तर पहुंचे। एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्र को परिजन और समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन
.
समाजजनों ने बताया कि बसानिया कला निवासी महिला पूजा पति संतोष साहू (30) ने 16 नवंबर को ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद 23 को प्रसूता को डिस्चार्ज होना था। परिजनों का कहना है कि शनिवार को इलाज के दौरान उसे अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाया गया। जिससे बेटी पूजा की 10 मिनट बाद दर्दनाक मौत हो गई।
समाजजनों ने जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले डॉक्टर, नर्स और स्टाफ को तुरंत सेवा से पृथक कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। समाज अध्यक्ष रमेश साहू ने बताया कि समाज की बेटी पूजा को न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ समय सीमा में सख्त कार्रवाई की जाए। न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान समाज अध्यक्ष रमेश साहू, नगर सचिव अशोक कुमार, नगर सह सचिव कैलाश साहू और डॉ. शिवकुमार साहू, संभागीय अध्यक्ष अनिल साहू, समाजसेवी मुकेश साहू, नितेश साहू,हिमांशु साहू, आनंद साहू, रघुवीर साहू, नगर कोषाध्यक्ष तुलसी राम साहू, दीपेश साहू आदि उपस्थित रहे।
#परसत #क #मत #ममल #म #नषपकष #जच #क #मग #नरमदपरम #एएसप #स #मल #परजन #बल #दषय #पर #कररवई #कर #वरन #दग #धरन #narmadapuram #hoshangabad #News
#परसत #क #मत #ममल #म #नषपकष #जच #क #मग #नरमदपरम #एएसप #स #मल #परजन #बल #दषय #पर #कररवई #कर #वरन #दग #धरन #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link