0

चोरी से परेशान ग्रामीण बस भरकर थाने पहुंचे: कहा- रोज 12 से 13 नकाबपोश लोग घुस आते हैं, धमकियां देते हैं – Garoth News

बस में भरकर ग्रामीण गरोठ थाने पहुंचे।

आए दिन चोरी और बदमाशों के आतंक से परेशान खड़ावदा गांव के लोग बस में भरकर सोमवार रात करीब 9 बजे गरोठ थाने पहुंचे। उन्होंने गांव में पुलिस चौकी खोलने की मांग की। गांववालों का कहना था कि जब तक पुलिस चौकी नहीं खुलती, तब तक कुछ दिनों के लिए गांव में रातभर

.

गरोठ थाने पहुंचे ग्रामीण।

शाम ढलते ही लोग दुकानें बंदकर घर चले जाते हैं

गांव के संतोष धानगढ़ ने बताया कि थाने में आवेदन दिया गया है। गांव में अभी हालात यह है कि शाम ढलते ही चोरों का आतंक बढ़ जाता है। सभी ग्रामवासी रात 8 बजे दुकानें बंद कर घरों में चले जाते हैं। वहीं थाना इंचार्ज मनोज महाजन ने गांववालों को बताया कि उनके थाना क्षेत्र में 108 गांव आते हैं और गश्त के लिए एक गाड़ी है। इसलिए रातभर एक ही गांव में गश्त करना मुमकिन नहीं है। फिर भी वहां रात में गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने गांववालों से चोरों के दिखते ही मोबाइल पर तुरंत सूचना देने की भी बात कही।

#चर #स #परशन #गरमण #बस #भरकर #थन #पहच #कह #रज #स #नकबपश #लग #घस #आत #ह #धमकय #दत #ह #Garoth #News
#चर #स #परशन #गरमण #बस #भरकर #थन #पहच #कह #रज #स #नकबपश #लग #घस #आत #ह #धमकय #दत #ह #Garoth #News

Source link