पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के आजाद चौराहे पर स्थित मोबाइल शॉप में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब रात 9.45 बजे आजाद चौराहे पर स्थित मोबाइल की दुकान में से अचानक धुआं निकलता दिखा।
.
आग लगने से दुकान से लपटें उठने लगीं।
अचानक आग की लपेट दिखाई देने लगीं। इससे आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। आग लगते देख भीड़ एकत्रित हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत आग की सूचना पुलिस और फायर वाहन को दी। आग किन कारणों से लगी अभी यह पता नहीं चल सका है। आग लगने के समय दुकान बंद थी।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आग पर दमकल के तीन वाहनों ने एक घंटे में काबू पाया है। आगजनी की घटना करीब 9.30 बजे हुई थी। साढ़े 10 बजे तक आग बुझ पाई है। अभी भी धूएं के गुबार उठ रहे हैं। नुकसान का आकलन भी अभी तक सामने नहीं आया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fpithampur%2Fnews%2Ffire-in-mobile-shop-134017795.html
#मबइल #शप #म #लग #आग #पथमपर #म #धए #क #सथ #उठ #लपट #हदस #क #करण #अजञत #Pithampur #News