0

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में बनाया गया रेड जोन, सीधे गोली मारने के दिए गए आदेश – India TV Hindi

Pakistan Islamabad Red Zone- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Pakistan Islamabad Red Zone

Pakistan PTI Protest: पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों ने शहबाज शरीफ सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) कार्यकर्ताओं ने खान को जेल से रिहा करने की मांग करते हुए बड़ा आदोलन शुरू कर दिया है। पूरे देश से पीटीआई कार्यकर्ता इस्लामाबाद की ओर कूच कर रहे है जिसकी वजह से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कई जगहों से हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं। इमरान खान के आदेश के बाद रविवार से मौजूदा सरकार के खिलाफ अपने ‘करो या मरो’ विरोध प्रदर्शन करने के लिए राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं। पीटीआई के तमाम कार्यकर्ता राजधानी इस्लामाबाद के अंदर तक भी पहुंच चुके हैं।

देखते ही गोली मारने के आदेश 

पीटीआई समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रेड जोन बनाया गया है। रेड जोन में पाकिस्तानी आर्मी को तैनात किया गया है। रेड जोन के अंदर सरकारी दफ्तर, पीएम आवास, पार्लियामेंट और दूतावास हैं। साफ आदेश दिए गए हैं कि रेड जोन के आसपास अगर कोई भी प्रदर्शनकारी दिखता है तो उसे देखते ही गोली मार दी जाए। प्रदर्शन कर रहे लोगो संख्या लगभग 30000 से ज्यादा है। भारी संख्या में इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद में घुस भी चुके हैं।

इमरान ने मिले PTI के नेता 

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं ने सोमवार को अदियाला जेल में इमरान खान से से मुलाकात की थी। खान (72) पिछले साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी के अनुसार, उन पर 200 से अधिक मामले दर्ज हैं। उनमें से कुछ में खान को जमानत मिल गई है, कुछ में उन्हें दोषी ठहराया गया और कुछ अन्य पर सुनवाई जारी है। 

(रिपोर्ट: अनामिका)

यह भी पढ़ें:

नेपाल को समझ आ गई ‘ड्रैगन’ की चाल? पीएम केपी शर्मा ओली ने चीन दौरे से पहले दिया बड़ा बयान

‘अपने ही घर में सेफ नहीं हैं महिलाएं, 2023 में रोजाना 140 की हत्या’, संयुक्त राष्ट्र की चौंकाने वाली रिपोर्ट

Latest World News



Source link
#पकसतन #इसलमबद #म #बनय #गय #रड #जन #सध #गल #मरन #क #दए #गए #आदश #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/imran-khan-pti-rally-red-zone-created-in-pakistan-capital-islamabad-2024-11-26-1093474