मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल (माशिमं) हेल्पलाइन की काउंसलर कविता चौबे ने बताया कि 10वीं के विद्यार्थियों का एक ही सवाल है कि बेस्ट ऑफ फाइव इस बार से समाप्त हो रहा है तो सभी विषयों में पास होना जरूरी है तो तैयारी कैसे करें।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 26 Nov 2024 07:45:55 AM (IST)
Updated Date: Tue, 26 Nov 2024 07:52:47 AM (IST)
HighLights
- हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर पूछ सकते हैं सवाल
- रोज सुबह आठ से रात आठ बजे तक फोन कर सकते हैं
- 31 दिसंबर तक काउंसलर-विशेषज्ञ से सवाल पूछ सकते हैं
नईदुनिया, भोपाल (MP Board 10th Exam 2024)। मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा 10वीं में इस साल से बेस्ट ऑफ फाइव योजना समाप्त हो रही है। ऐसे में 10वीं के विद्यार्थी गणित, अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों की तैयारी के संबंध में सवाल भी पूछ रहे हैं।
साथ ही सभी विषयों में उत्तीर्ण होने के लिए किस तरह तैयारी करें, अच्छे अंक लाने के लिए कैसे समय प्रबंधन करें, वेबसाइट पर सैंपल पेपर अपलोड नहीं किए गए हैं, तो तैयारी कैसे करें, जैसे सवाल भी माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हेल्पलाइन में विद्यार्थी पूछ रहे हैं।
बता दें, कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से आयोजित हो रही है। ऐसे में हेल्पलाइन में हर दिन 400 से 500 फोन आ रहे हैं। इसमें 90 फीसद से अधिक विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी से संबंधित सवाल पूछ रहे हैं। अब तक इस साल करीब सवा लाख काल आए हैं। काउंसलर का कहना है कि परीक्षा में तीन माह का समय है। ऐसे में समय प्रबंधन कर सभी विषयों की तैयारी कर सकते हैं।
सुबह आठ से रात आठ बजे तक पूछ सकते हैं सवाल
- माशिमं के हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर विद्यार्थी प्रतिदिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक फोन कर काउंसलर और विषय विशेषज्ञ से सवाल पूछ सकते हैं। यह हेल्पलाइन सेवा 31 दिसंबर तक संचालित रहेगी।
- विद्यार्थियों को समय प्रबंधन से लेकर तनाव कम करने के बारे में बताया जा रहा है। कई विद्यार्थी इंटरनेट मीडिया की आदत से बचने के बारे में भी प्रश्न कर रहे हैं।
ऐसे चल रहा है प्रश्नोत्तर का क्रम
प्रश्न : इस बार बेस्ट ऑफ फाइव लागू है या नहीं ?
उत्तर : इस साल बेस्ट ऑफ फाइव योजना समाप्त किया गया है तो सभी विषयों की तैयारी करें।
प्रश्न : अब तक सैंपल पेपर अपलोड नहीं किया गया है तो तैयारी कैसे करें?
उत्तर : वेबसाइट पर अंक योजना अपलोड कर दी गई है। साथ ही सैंपल पेपर भी अपलोड किए जाएंगे।
प्रश्न : मुझे इंटरनेट मीडिया पर रील बनाना पसंद है। इस आदत के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही?
उत्तर : सबसे पहले आप अपनी प्राथमिकता निर्धारित करें। आपकी मजबूत इच्छाशक्ति आपको रील से हटाकर लक्ष्य की तरफ प्रेरित करेगी।
प्रश्न : परीक्षा में फेल होने का डर सताता रहता है, इससे कैसे उबरें?
उत्तर : आप जितना अभ्यास करेंगे, उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपका डर दूर होगा और आप बेहतर करेंगे।
प्रश्न : मेरे कुछ दोस्त मुझे बार-बार फोन करते हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। क्या करें?
उत्तर : आप टाइम टेबल की सूची में दोस्तों और इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाएं और दोस्तों को बता दें। जरूरी हो तो उनसे बातचीत करें।
प्रश्न : मैं याद करती हूं और अगले ही दिन भूल जाती हूं। कहीं परीक्षा कक्ष में सब कुछ भूल न जाऊं, इसका डर सता रहा है?
उत्तर : आपकी प्रैक्टिस और विषय वस्तु पर आपकी पकड़ आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। आप बार-बार लिखकर अभ्यास करें।
प्रश्न : 10वीं के छात्र ने पूछा कि गणित विषय उसे सबसे कठिन लग रहा है, कैसे तैयारी करें?
उत्तर : गणित के फार्मूले को याद कर अभ्यास कीजिए। इस विषय को याद नहीं किया जा सकता है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-board-10th-12th-exam-2024-tension-high-before-the-exam-500-calls-every-day-on-the-helpline-students-asking-how-to-prepare-for-maths-english-8368793
#Board #10th #12th #Exam #एगजम #स #पहल #टशन #हई #हलपलइन #पर #हर #रज #आ #रह #कल #बचच #पछ #रह #गणत #अगरज #क #तयर #कस #कर