छतरपुर में मंगलवार की रात भतीजे ने चाचा को गोली मार दी। घायल को इलाज के लिए गौरिहार अस्पताल ले जाया गया वहां से डॉक्टर ने उसे सुबह 9:00 बजे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार में जमीन का विवाद चल रहा था। वह
.
जानकारी के अनुसार कालीदिन पिता सुखनंदी अहिरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम चूहाखेड़ा थाना गौरिहार का रहने वाला है। वह मंगलवार की रात 1.50 बजे भैंस बांधने के लिए उठा इस दौरान वह पेशाब करने लगा। तभी बड़े भाई मैंकू के लड़के (भतीजे) अर्जून सहित तीन लोगों ने सामने से गोली चला दी।
एक्स-रे में गोली फंसी हुई दिखाई दे रही कालीदीन के पेशाब वाली जगह 1 गोली लगी। देर रात चाचा को पहरा चौकी ले जाया गया जहां से उसे गौरिहार के अस्पताल ले गए। मंगलवार की सुबह 9:00 बजे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने एक्स-रे कराया जिसमें गोली फंसी हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि परिवार में बंटवारे को लेकर जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते चाचा काली दीन को भतीजे अर्जुन ने गोली मारी है।
भाई रात में भैंस बांधने के लिए बाड़े में गया था कमलेश ने बताया कि मेरा बड़ा भाई रात में भैंस बांधने के लिए बाड़े में गया था तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई, उसके बाद भाई ने आवाज लगाई कि अर्जुन ने गोली मार दी है। हम लोगों से पहरा चौकी ले गए जहां से डॉक्टर ने उसे गौरिहार अस्पताल में इलाज कराया सुबह हम लोग उसे जिला अस्पताल लाए हैं।
वहीं डॉ मनोज चौधरी ने बताया कि एक लवकुशनगर से रेफर होकर मरीज छतरपुर आया है, मरीज का एक्स-रे हो गया है जिसमें मरीज की गोली अंदर दिख रही है। उसका इलाज किया जा रहा है।
#जमन #ववद #म #भतज #न #चच #क #मर #गल #छतरपर #जल #असपतल #म #इलज #जर #पलस #ममल #क #जच #पडतल #म #जट #Chhatarpur #News
#जमन #ववद #म #भतज #न #चच #क #मर #गल #छतरपर #जल #असपतल #म #इलज #जर #पलस #ममल #क #जच #पडतल #म #जट #Chhatarpur #News
Source link