पंजाब के एक युवक की आर्मेनिया में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहाली जिले के कुराली माजरी के गांव शाहपुर (घटौर) के रहने वाले वरिंदर सिंह के रूप में हुई है। मृतक युवक ने परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से शव को भारत लाने के लिए मदद क
.
वरिंदर के बड़े भाई रोहित सिंह पुत्र परमजीत सिंह ने कहा- उसका भाई 2018 में रोजगार के लिए आर्मेनिया गया था। वरिंदर वहां एक फार्म हाउस में काम करता था। 19 नवंबर को वह अपने काम पर जा रहे थे तभी दोपहर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
वीरेंद्र करीब 5 घंटे तक वहीं सड़क पर पड़ा रहा, जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया। उसकी मौत हो चुकी थी। रोहित सिंह ने पंजाब सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि वे वीरेंद्र के शव को गांव लाने में मदद करें।
अमृतसर के एजेंट ने भेजा था विदेश
रोहित सिंह ने बताया कि अमृतसर के रहने वाले एक ट्रैवल एजेंट ने वीरेंद्र को विदेश भेजा था। इसके एवज में उनसे करीब 18 लाख रुपए लिए गए थे। वीरेंद्र तो जापान भेजना जाना था। मगर उसे आर्मेनिया भेज दिया गया था। वहां से आगे जापान भेजे जाने की बात कही गई थी। मगर वहीं पर मौत हो गई। जापान न जा पाने से वीरेंद्र पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था।
Source link
#पजब #क #यवक #क #आरमनय #म #मत #कम #पर #जत #वकत #आय #हरट #अटक #परजनन #सरकर #स #लगई #मदद #क #गहर #Mohali #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/mohali/news/punjab-kurali-youth-dies-in-armenia-due-to-heart-attack-134021329.html