0

कुशन दुकान में आग से 10 लाख का नुकसान: राजस्व टीम ने किया सर्वे, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका – Betul News

सारनी में मंगलवार तड़के एक कुशन शॉप में आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हादसे में कई मशीनें और सीट कवर की सामग्री जलकर खाक हो गई। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने यहां कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना वार्ड क्रमांक-12 में हुई। आग शॉर्ट

.

दुकानदार लक्ष्मण वाजगे ने बताया कि हादसे में करीब 8 से 10 लाख रुपए के नुकसान की आशंका है। आग से दुकान में रखा कंप्रेशर, रेग्जीन कवर, कुशन की गद्दियां, सिलाई की मशीनें जल गई। रात में करीब चार बजे हुई आगजनी में इसी दुकानदार की बाजू की दुकान आग से बच गई। पड़ोस के दुकानदार ने आग लगती देखने के बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व दुकान मालिक को दी।

नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके में पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्वे किया।

नायब तहसीलदार संतोष पाथौरिया ने बताया कि आग से सीट कवर सहित अन्य सामग्री की दुकान में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। क्या-क्या नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।

#कशन #दकन #म #आग #स #लख #क #नकसन #रजसव #टम #न #कय #सरव #शरट #सरकट #स #आग #लगन #क #आशक #Betul #News
#कशन #दकन #म #आग #स #लख #क #नकसन #रजसव #टम #न #कय #सरव #शरट #सरकट #स #आग #लगन #क #आशक #Betul #News

Source link