0

मंदसौर मौसम अपडेट: दिन में गर्मी और दोपहर बाद बढ़ी ठंड; दिसम्बर के पहले सप्ताह में गिरेगा पारा – Mandsaur News

मंदसौर में सोमवार को तापमान में हल्का उछाल आया। आज दिन के मौसम सामान्य रहा, वहीं दोपहर बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा।

.

इसके बाद शुक्रवार से फिर तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। इस दौरान तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। दिसम्बर की शुरुआत में तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है। जिले में अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा।

मौसम विभाग भोपाल की वैज्ञानिक शिल्पा आप्टे ने बताया कि अगले 3 दिन तेज ठंड के आसार नहीं हैं। आप्टे ने कहा कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म गया है। इस वजह से ग्वालियर-चंबल में बारिश होने के आसार नहीं हैं। उत्तरी हवाओं की रफ्तार भी कम है। इस वजह से अगले 2 से 3 दिन कड़ाके की ठंड नहीं पडे़गी।

पहाड़ों में बर्फबारी से दिसंबर में कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के कारण मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ा है। अब हिमाचल प्रदेश में भी बर्फ गिर रही है, ऐसे में हवा की रफ्तार बढ़ने का अनुमान है। ऐसा होता है तो दिसंबर के पहले सप्ताह से ही मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा, जो पूरे महीने बना रहेगा।

#मदसर #मसम #अपडट #दन #म #गरम #और #दपहर #बद #बढ़ #ठड #दसमबर #क #पहल #सपतह #म #गरग #पर #Mandsaur #News
#मदसर #मसम #अपडट #दन #म #गरम #और #दपहर #बद #बढ़ #ठड #दसमबर #क #पहल #सपतह #म #गरग #पर #Mandsaur #News

Source link