6 साल पुराने इस केस में मैक्सिको के नागरिक जार्ज रेनन सोलिस फर्नाडीज को DRI ने गिरफ्तार किया था। उसके पास 11 किलो फेंटानिल पाई गई थी। मंगलवार को इस केस में तब नया मोड़ आ गया जब फर्नाडीज का परिवार जनसुनवाई में पहुंच गया और डीआरआई अफसरों संदीप वर्मा और हरिशंकर गुर्जर की शिकायत की।
आरोपी फर्नाडीज के बुजुर्ग पिता जार्ज रेनन सोलिस मैरिन और पत्नी एरिका एलेजांद्रा गुजमैन वेनेगास ने पुलिस को बताया कि अफसरों ने उनसे 5 लाख डालर यानि करीब सवा 4 करोड़ की डिमांड की। शिकायत के साथ पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह को अफसरों की सेल्फी, फोटो, चैटिंग भी मुहैया कराई।
मैरिन के मुताबिक फर्नाडीज की अलाया हर्बल्स एसडीसीवी के नाम से कंपनी है। वह कारोबार के लिए भारत आया था। इंदौर के कुछ व्यापारियों से उसकी डील हुई थी। कुछ लोगों ने फर्नाडीज को पकड़ लिया और उसे धमकाते हुए अज्ञात स्थान पर ले गए। अफसरों ने फर्नाडीज के साथ सेल्फी खींचकर फर्नाडीज की पत्नी मारयाना को भेजी। पत्नी से डील करने की भी कोशिश की।
शिकायत में कहा गया है कि डीआरआई अफसर हरिशंकर के मोबाइल से मारयाना को वीडियो कॉल किया गया। मारयाना से कहा कि उसके पति को मुंबई में वरिष्ठ अफसर समीर वानखेड़े के समक्ष पेश किया गया है। इसके साथ ही एक पेपर पर 5 लाख अमेरिकी डालर लिख कर डिमांड की। मैरिन ने बताया कि इस मामले की दूतावास में भी शिकायत की गई है।
इंदौर पुलिस आयुक्त को शिकायत के साथ स्क्रीन शाट्स, चैटिंग आदि भी दी गई हैं। आयुक्त ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
Source link
#शहरख #क #बट #आरयन #कस #क #समर #वनखड #एक #और #ममल #म #फस #पलस #आयकत #स #हई #शकयत #Sameer #Wankhede #Shahrukhs #son #Aryan #case #caught #case
https://www.patrika.com/indore-news/sameer-wankhede-of-shahrukhs-son-aryan-case-caught-in-another-case-19182091