पानी में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से धान खराब हो गई।
श्योपुर में मंगलवार को धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर चंबल नहर में जा गिरी। ड्राइवर और किसान ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूदकर जान बचाई है। हादसे में पूरी धान नहर में गिर गई, जिससे किसान का नुकसान हो गया।
.
मामला रघुनाथपुर थाना में चंबल नहर का है। बताया गया है कि जमुर्दी गांव निवासी किसान लाखन कुशवाह देर शाम करीब साढ़े 7 बजे धान की फसल को बेचने के लिए ट्रॉली में भरकर जमुर्दी से श्योपुर आ रहे थे। रघुनाथपुर के आसपास ट्रैक्टर की स्टीयरिंग फेल हो गई। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर चंबल नहर में गिर गया।
जमुर्दी निवासी किसान लाखन कुशवाह ने बताया कि इससे धान की फसल और ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में डूब गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
रात में धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में गिर गई।
#शयपर #म #धन #स #भर #टरकटरटरल #नहर #म #गर #डरइवर #और #कसन #न #कदकर #बचई #जन #धन #बचन #मड #आ #रह #थ #Sheopur #News
#शयपर #म #धन #स #भर #टरकटरटरल #नहर #म #गर #डरइवर #और #कसन #न #कदकर #बचई #जन #धन #बचन #मड #आ #रह #थ #Sheopur #News
Source link