0

युवती से दिनदहाड़े मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश: धामनोद में सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना – Dhamnod News

धामनोद में बाइक सवार बदमाश मंगलवार को दिनदहाड़े बस स्टैंड के पास युवती से मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है।

.

22 वर्षीय सुनीता पिता महेंद्र मंडलोई निवासी जलकोटा ग्राम झिरवी मानवर से सहेली के साथ शादी समारोह से लौटकर बस से आई। दोपहर करीब 3:45 बस स्टैंड से पैदल जा रही थी। किसी का कॉल आने पर उसने मोबाइल निकाला ही था कि बाइक सवार दो लोग आए और मोबाइल छीन कर भाग गए। अचानक हुए घटनाक्रम से युवती चिल्लाई, तब तक बाइक सवार भाग चुके थे।

सुनीता ने पूरी घटना परिजन को बताई। शाम को वापस आकर घटना वाली जगह के आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले। इसमें दो बाइक सवार मोबाइल छीनकर भागते हुए कैद हुए हैं। सुनीता ने बताया कि पूर्व पार्षद ओम पटेल को जानकारी दी। बुधवार सुबह थाने जाकर शिकायत करेगी।

थाने के एचसीएम मनीष चौधरी ने बताया कि पुलिस को फिलहाल जानकारी नहीं है। जल्दी ही इसके बारे में पता करेंगे।

दो बाइक सवार बदमाश मोबाइल लेकर भाग दिखे हैं।

#यवत #स #दनदहड़ #मबइल #छनकर #भग #बइक #सवर #बदमश #धमनद #म #ससटव #म #रकरड #हई #घटन #Dhamnod #News
#यवत #स #दनदहड़ #मबइल #छनकर #भग #बइक #सवर #बदमश #धमनद #म #ससटव #म #रकरड #हई #घटन #Dhamnod #News

Source link