गोहद जनपद शिक्षा केंद्र में मंगलवार को सर्वोदय माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गयसा। इस मौके पर एपीसी अभय सिन्हा, संतोष सिंह कुशवाह, बीआरसीसी नरेंद्र सिंह भदौरिया, प्राचार्य सचिन कांकर, संजय शर
.
कार्यक्रम में 50 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक गायन, रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, 100 मीटर दौड़, भाला और गोला फेंक, 50 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने वाले विजेता, उपविजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया।
चयनित प्रतिभागी 3 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fgohad%2Fnews%2Fblock-level-sports-and-cultural-competitions-inaugurated-134023321.html
#वकसखड #सतरय #खलकद #और #ससकतक #परतयगतओ #क #शभरभ #गहद #म #दवयग #छतरछतरओ #न #लय #हसस #वजतओ #क #मल #परसकर #Gohad #Bhind #News