.
महान शिक्षाविद दानवीर डॉक्टर सर हरीसिंह गौर की 155वीं जयंती नगर के स्थानीय बरा चौराहे पर गौरव दिवस के रूप में मनाई। मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक तरवर सिंह ने डॉ. गौर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया।
विधायक सिंह ने डॉ. गौर को महान शिक्षाविद बताते हुए कहा कि आज गौर विश्वविद्यालय में पढ़कर देश ही नहीं बल्कि विदेशी भी अपने आप को गौरवांवित महसूस करते हैं। देश को उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर पहुंचाया। पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि डॉक्टर गौर स्वयं एक रतन थे, उनके नाम पर एक-एक पुरस्कार प्रारंभ कर दूसरों को दिया जाना चाहिए। पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने डॉक्टर गौर के शिक्षा के क्षेत्र में दिए अमूल्य योगदान को याद किया। समाजसेवी राजेंद्र भाई ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का प्रथम श्रेय डॉक्टर गौर को ही जाता है। कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष वैभव राज कुकरेले, उमेश जैन, संतोष सराफ ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में डॉक्टर गौर को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन किया। नगर में डॉक्टर गौर की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग पर सभी अतिथियों द्वारा प्राथमिकता से प्रतिमा स्थापित कराए जाने की स्वीकृति दी। कार्यक्रम में संयोजक समाजसेवी प्रकाश चंद्र जैन बिनैका ने आगामी वर्ष प्रतिमा स्थल पर ही कार्यक्रम कराए जाने की इच्छा जताई। इस दौरान श्रीकांत सराफ, राम गोपाल गोस्वामी, अवधेश शर्मा, सूर्यकुमार दुबे, परम पटेल, डीसी राय, दिनेश सोनी, दीपक दुबे सहित समाजसेवी, गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
#ड #गर #न #शकष #क #कषतर #क #वशव #सतर #तक #पहचय #वधयक #सह #Sagar #News
#ड #गर #न #शकष #क #कषतर #क #वशव #सतर #तक #पहचय #वधयक #सह #Sagar #News
Source link